scriptडेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल में आग लगी, 40 लाख का नुकसान | Patrika News
बूंदी

डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल में आग लगी, 40 लाख का नुकसान

हिण्डोली. दबलाना थाना क्षेत्र के ग्राम बडग़ांव के निकट स्थित बिलोनिया फार्म पर मंगलवार दोपहर को खेतों में आग लगने से करीब 150 बीघा गेहूं की फसल के ढेर जलकर राख हो गए हैं, जिससे किसान को करीब 40 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

बूंदीApr 09, 2025 / 11:54 am

Narendra Agarwal

डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल में आग लगी, 40 लाख का नुकसान

हिण्डोली. बिलोनिया फॉर्म में आग लगने से जली फसल।

दबलाना. हिण्डोली. दबलाना थाना क्षेत्र के ग्राम बडग़ांव के निकट स्थित बिलोनिया फार्म पर मंगलवार दोपहर को खेतों में आग लगने से करीब 150 बीघा गेहूं की फसल के ढेर जलकर राख हो गए हैं, जिससे किसान को करीब 40 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।
जानकारी अनुसार बिलोनिया फार्म पर चंद्रशेखर पुत्र राजेंद्र शर्मा ने करीब डेढ़ सौ बीघा भूमि पर गेहूं की फसल पककर तैयार हुई थी, जिसे मजदूरों ने काटकर जगह-जगह पर ढेर लगा रखे थे। मंगलवार दोपहर को अचानक ढेरों में आग की लपेटे उठती नजर आई, जिस पर शर्मा सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर ढेर में लगी आग को बुझाने लगे, लेकिन हवा तेज होने के कारण आग ने गति पकड़ ली। एवं वहां पर लगे एक दर्जन ढेर धूं धूं कर जलने लगे। किसानों ने उनके स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
उसी दौरान दबलाना में किसी कार्य से गए तहसीलदार कमलेश मीणा को आग की जानकारी लगी। तो वे तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी तेजपाल सैनी के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर बूंदी व नैनवां से दमकल मंगवा कर दो घंटे के प्रयास से आग पर काबू पाया। तहसीलदार मीणा ने बताया कि आग से करीब डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है।
तहसीलदार की सूझबूझ आई काम
आग लगने के कुछ ही देर बाद जानकारी लगने पर तहसीलदार कमलेश मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि जगह-जगह गेहूं की ढेर जल रहे थे। उन्होंने तत्काल प्रभाव से बूंदी व नैनवां से दो दमकलें मंगवाई। एवं आग पर काबू पाया। तहसीलदार ने स्वयं लोगों के साथ लगकर किसानों के ट्रैक्टर मंगवा कर आसपास की जमीन हकवा दी। व दमकल से आग बुझाई। तहसीलदार ने बताया कि आग को रोकने से किसानों की डेढ़ हजार बीघा गेहूं की फसल बच गई। अन्यथा लपेटे में आने की पूरी संभावना थी।
पटवारी से सर्वे करवाया
आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन आग से बिलोनिया फॉर्म के किसान चंद्रशेखर शर्मा की करीब डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल जल गई है। मौके पर दो दमकलें मंगवा कर आग पर काबू पाया गया। पटवारी से सर्वे करवाया जा रहा है।
कमलेश कुमार मीणा, तहसीलदार हिण्डोली।

Hindi News / Bundi / डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल में आग लगी, 40 लाख का नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो