आग लगने के कुछ ही देर बाद जानकारी लगने पर तहसीलदार कमलेश मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि जगह-जगह गेहूं की ढेर जल रहे थे। उन्होंने तत्काल प्रभाव से बूंदी व नैनवां से दो दमकलें मंगवाई। एवं आग पर काबू पाया। तहसीलदार ने स्वयं लोगों के साथ लगकर किसानों के ट्रैक्टर मंगवा कर आसपास की जमीन हकवा दी। व दमकल से आग बुझाई। तहसीलदार ने बताया कि आग को रोकने से किसानों की डेढ़ हजार बीघा गेहूं की फसल बच गई। अन्यथा लपेटे में आने की पूरी संभावना थी।
आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन आग से बिलोनिया फॉर्म के किसान चंद्रशेखर शर्मा की करीब डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल जल गई है। मौके पर दो दमकलें मंगवा कर आग पर काबू पाया गया। पटवारी से सर्वे करवाया जा रहा है।
कमलेश कुमार मीणा, तहसीलदार हिण्डोली।