scriptबरुन्धन को डाबी पंचायत समिति में जोड़ने का विरोध | Patrika News
बूंदी

बरुन्धन को डाबी पंचायत समिति में जोड़ने का विरोध

ग्राम पंचायत बरुन्धन को डाबी पंचायत समिति में जोड़ने का ग्रामीणों ने विरोध जताया। लोगों ने आगामी चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है।

बूंदीApr 16, 2025 / 06:03 pm

पंकज जोशी

बरुन्धन को डाबी पंचायत समिति में जोड़ने का विरोध

बूंदी जिला कलक्ट्रेट में ज्ञापन देने आए बरुंधन गांव के ग्रामीण।

बूंदी. ग्राम पंचायत बरुन्धन को डाबी पंचायत समिति में जोड़ने का ग्रामीणों ने विरोध जताया। लोगों ने आगामी चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है।

ग्रामीणो ने मंगलवार को बरुन्धन ग्राम पंचायत को नवसृजित डाबी पंचायत समिति में जोड़ने का कलक्ट्रेट में विरोध जताया है। साथ ही ग्रामीणों ने पंचायत को वापस तालेड़ा पंचायत समिति में जोडने की मांग की. वहीं मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन एवं आगामी चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी भी दी। ग्रामीणों ने बताया कि बरुन्धन पंचायत पहले से ही तालेड़ा तहसील के अंतर्गत आती है। ऐसे में इसे 37 किलोमीटर दूर डाबी में जोड़ा गया है, जो ग्रामीणों के साथ अन्याय है। वहीं जाने के लिए सीधा साधन भी नहीं है। पहले तालेडा आकर डाबी जाना पड़ता है, जबकि तालेड़ा की दूरी मात्र 7 किलोमीटर ही है।
ग्रामीणों ने बरुन्धन को वापस तालेड़ा पंचायत समिति में जोडने की मांग की है, वहीं मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन एवं आगामी पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों के बहिष्कार करने की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में डॉक्टर मनोज शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, आशुतोष शर्मा, राजेंद्र दाधीच, राधेश्याम सोलंकी, राम प्रसाद सैनी, गुरुमेल सिंह, सुखचैन सिंह, रामलाल मेघवाल, हनुमान सेन, ओम सुमन, महावीर मेवाड़ा, मनोज मेवाडा, रिंकेश चौरसिया आदि ग्रामीण उपस्थित रहे

Hindi News / Bundi / बरुन्धन को डाबी पंचायत समिति में जोड़ने का विरोध

ट्रेंडिंग वीडियो