राजस्थान के बूंदी जिले में दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, मचा हड़कम्प
Bundi News : बून्दी जिले से एक दर्दनाक हादसा। बिजली के खंभे पर विद्युत लाइन का फॉल्ट ठीक करते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिससे हड़कम्प मच गया।
Bundi News : बूंदी जिले से एक दर्दनाक हादसा। बिजली का खंभे पर विद्युत लाइन का फॉल्ट ठीक करते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिससे हड़कम्प मच गया।
बताया जा रहा है कि बूंदी जिले के करवर थाना क्षेत्र के नाहरगंज गांव में विद्युत पोल पर विद्युत लाइन का फॉल्ट ठीक करते समय एक युवक करंट की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मौजूद लोगों ने बताया कि शटडाउन लेकर विद्युत लाइन का फॉल्ट ठीक कर रहा था। इसी बीच अचानक बिजली चालू हो गई। जिससे युवक को जबरदस्त करंट लगा। शव अभी भी घटनास्थल पर पड़ा हुआ है।
मृतक युवक बिजली विभाग का नहीं था कर्मचारी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक युवक बिजली विभाग का कर्मचारी नहीं था। वह निजी तौर पर बिजली का कार्य करता था। विद्युत विभाग के लिए भी कार्य करता था।
मृतक युवक का शव घटनास्थल पर पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर करवर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। नाराज ग्रामीण विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को भी घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे है।