scriptवर्चस्व की लड़ाई में सरिस्का से आए बाघ की मौत, 5 पशु चिकित्सकों की टीम ने किया पोस्टमार्टम | Tiger dies in Ramgarh Vishdhari in bundi | Patrika News
बूंदी

वर्चस्व की लड़ाई में सरिस्का से आए बाघ की मौत, 5 पशु चिकित्सकों की टीम ने किया पोस्टमार्टम

राज्य के चौथे टाइगर रिजर्व रामगढ़ विषधारी से शुक्रवार को बुरी खबर आई। यहां ढाई माह पूर्व सरिस्का से लाए बाघ आरवीटी-4 का शव मिला। उसे 27 दिन पहले ही एनक्लोजर से जंगल में छोड़ा गया था।

बूंदीJan 31, 2025 / 07:38 pm

Kamlesh Sharma

बाघ आरवीटी 4 (फाइल फोटो)

बूंदी। करीब ढाई साल पहले अस्तित्व में आए राज्य के चौथे टाइगर रिजर्व रामगढ़ विषधारी से शुक्रवार को बुरी खबर आई। यहां ढाई माह पूर्व सरिस्का से लाए बाघ आरवीटी-4 का शव मिला। उसे 27 दिन पहले ही एनक्लोजर से जंगल में छोड़ा गया था। माना जा रहा है कि वर्चस्व की लड़ाई और टेरिटोरियल के लिए बाघों के बीच हुए संघर्ष में उसकी मौत हुई। यहां दो बाघों के बीच एक बाघिन होना भी संघर्ष का कारण माना गया।

संबंधित खबरें

बाघ की मौत की सूचना से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बाघ का शव बूंदी वन विभाग के कार्यालय लाया गया। यहां पांच पशु चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। सरिस्का टाइगर रिजर्व से बाहर निकलकर हरियाणा के जबुआ के जंगलों में डेरा जमाए तीन साल के युवा बाघ को गत 11 नवम्बर को रामगढ़ विषधारी लाया गया था। उसे 27 दिन पहले एनक्लोजर से निकालकर जंगल में छोड़ा गया था।
जंगल में इस बाघ की लोकेशन लगातार एक जगह पर आने से वनकर्मियों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने शुक्रवार को मौके पर जाकर देखा तो वहां बाघ मृत मिला। मृत बाघ के शव को बड़ी मशक्कत से पहाड़ी नाले में रास्ता बनाकर नीचे उतारा गया। टीम शव को लेकर बूंदी जैतसागर झील किनारे वन विभाग के जिला कार्यालय पहुंची।
जहां पांच पशु चिकित्सक की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। प्रथम दृष्टया बाघ की मौत का कारण क्षेत्राधिकार की लड़ाई होना माना जा रहा है। पोस्टमार्टम के दौरान कोटा के मुख्य वन संरक्षक रामकरण खेरवा, बूंदी पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा, रामगढ़ के उपवन संरक्षक वीरेंद्र कुमार झा,टेरिटोरियल डीएफओ देवेंद्र सिंह भाटी, कोटा चिडिय़ाघर के डीएफ ओ अनुराग भटनागर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Bundi / वर्चस्व की लड़ाई में सरिस्का से आए बाघ की मौत, 5 पशु चिकित्सकों की टीम ने किया पोस्टमार्टम

ट्रेंडिंग वीडियो