scriptRajasthan: शिफ्ट होगा राजस्थान रोडवेज का ये बस स्टैंड, विभाग के आदेश जारी | Transport Department Order For Rajasthan Roadways Bus Stand Bundi Will Shift In Lankagate Krishi Mandi | Patrika News
बूंदी

Rajasthan: शिफ्ट होगा राजस्थान रोडवेज का ये बस स्टैंड, विभाग के आदेश जारी

Rajasthan Roadways: पुरानी कृषि उपज मंडी में नए बस स्टैण्ड के निर्माण का भी रास्ता साफ हो गया हैं। जल्द ही इसकी प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

बूंदीJul 08, 2025 / 10:33 am

Akshita Deora

बस स्टैण्ड की प्रतीकात्मक तस्वीर: पत्रिका

Bundi Bus Stand Will Shift: बूंदी शहर के मध्य स्थित पुराने रोडवेज बस स्टैण्ड को आखिरकार स्थानांतरित करने का रास्ता साफ हो गया हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से अब बूंदी बस स्टैंड को लंकागेट स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी समिति परिसर में शिफ्ट किया जाएगा।
परिवहन विभाग की शासन सचिव शुचि त्यागी ने इस संबंध में आदेश जारी कर भूमि नि:शुल्क फ्री होल्ड आधार पर आवंटित करने की एनओसी जारी कर दी हैं। इससे जहां शहर के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र को जाम से राहत मिलेगी, वहीं यातायात व्यवस्था भी सुगम होगी। वर्तमान में इस मार्ग से हजारों वाहन गुजरते हैं, जिससे अस्पताल, कलक्ट्रेट और स्कूल जैसे सार्वजनिक स्थानों पर बार-बार जाम की स्थिति बनती थी। मंडी के कुंवारती शिफ्ट होने के बाद से शहर के बीचो बीच स्थित बस स्टैण्ड को पुरानी मंडी में शिफ्ट करने की लंबे समय से मांग चली आ रही थी। कई बार अममंजस की स्थिति बनी। लेकिन अब सरकार के आदेश के बाद बस स्टैंड को भूमि देने का रास्ता साफ हो गया है।

जल्द होगी प्रक्रिया प्रारंभ

पुरानी कृषि उपज मंडी में नए बस स्टैण्ड के निर्माण का भी रास्ता साफ हो गया हैं। जल्द ही इसकी प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। बस स्टैंड के स्थानांतरण के बाद खाली होने वाली भूमि का उपयोग अन्य विकास कार्यों के लिए किया जाएगा। इससे शहर का ढांचागत विकास और प्रशासनिक सुविधा दोनों ही सशक्त होंगी।

अब हुआ रास्ता साफ

पुरानी कृषि उपज मंडी में बस स्टैंड स्थानांतरित करने को लेकर पिछले कई वर्षों से चली आ रही भूमि आवंटन संबंधित प्रक्रिया का रास्ता अब साफ हो गया है। परिवहन विभाग के शासन उप सचिव के आदेश के बाद पुरानी कृषि उपज मंडी में से 20 हजार 982 वर्ग मीटर या इससे अधिक भूमि बस स्टैंड को देने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिस पर बायपास रोड पर कोटा-जयपुर रोड की तरफ से बस स्टैंड के लिए भूमि देने की सहमति दी गई है।
इनका कहना है

मंडी के कुंवारती कृषि उपज मंडी में स्थानांतरित होने के बाद से शहर के बस स्टैण्ड को पुरानी कृषि उपज मंडी में शिफ्ट करने की मांग की जा रही थी। इस संबंध में राज्य सरकार के आदेशानुसार कोटा जयपुर रोड बायपास की तरफ से 20 हजार 982 वर्ग मीटर बस स्टैण्ड की भूमि देने की सहमति दे दी गई हैं’।
क्रांति कुमार मीणा, मंडी सचिव, कृषि उपज मंडी समिति,बूंदी

Hindi News / Bundi / Rajasthan: शिफ्ट होगा राजस्थान रोडवेज का ये बस स्टैंड, विभाग के आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो