scriptकरंट लगने से दो किसानों की मौत, गांव में छाया मातम, फसल की सिंचाई के दौरान हुआ हादसा | Two farmers died due to electric shock in Bundi | Patrika News
बूंदी

करंट लगने से दो किसानों की मौत, गांव में छाया मातम, फसल की सिंचाई के दौरान हुआ हादसा

Bundi News : बूंदी सदर थाना क्षेत्र के माटूंदा गांव में सोमवार दोपहर खेत में बो रखी फसल को पानी पिलाने के लिए ट्यूबवेल चलाते समय करंट की चपेट में आने से दो किसानों की दर्दनाक मौत हो गई।

बूंदीApr 14, 2025 / 05:29 pm

Kamlesh Sharma

Death of farmers
बूंदी। बूंदी सदर थाना क्षेत्र के माटूंदा गांव में सोमवार दोपहर खेत में बो रखी फसल को पानी पिलाने के लिए ट्यूबवेल चलाते समय करंट की चपेट में आने से दो किसानों की दर्दनाक मौत हो गई। पहले किसान को करंट लगने पर उसे बचाने के प्रयास में दूसरा किसान भी करंट की चपेट में आ गया। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया।
सदर थानाधिकारी रमेशचंद आर्य के अनुसार माटूंदा गांव निवासी 60 वर्षीय रामदेव सैनी ने एक खेत आदोली पर ले रखा था। खेत में उसने पशुओं के लिए चारा बोया हुआ था। सोमवार दोपहर खेत में पिलाई के लिए वह ट्रांसफॉर्मर के पास मोटर का तार लगाने गया। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और अचेत होकर गिर पड़ा। उसी समय पास में मवेशी चरा रहे 55 वर्षीय रामभरोस सिंह पानी पीने के लिए वहां पहुंचे। रामदेव को अचेत देखकर रामभरोस सिंह ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी भी मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें

गमछा बना मौत की वजह, थ्रेसर में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत, मंजर देख हर कोई सिहर गया

हादसे की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों किसानों को ग्रामीणों की मदद से सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव सौंप दिए। उप सरपंच विजय साहू ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता एवं मुआवजा दिलाने की प्रशासन से मांग की है।

गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार

हादसे के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई। दोनों मृतकों के शव जब गांव पहुंचे तो परिवारों में कोहराम मच गया। गांव के मुक्तिधाम में दोनों किसानों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Hindi News / Bundi / करंट लगने से दो किसानों की मौत, गांव में छाया मातम, फसल की सिंचाई के दौरान हुआ हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो