scriptकरंट लगने से दो किसानों की मौत, गांव में छाया मातम | Two farmers died due to electric shock, mourning prevails in the village | Patrika News
बूंदी

करंट लगने से दो किसानों की मौत, गांव में छाया मातम

बूंदी सदर थाना क्षेत्र के माटूंदा गांव में सोमवार दोपहर खेत में बो रखी फसल को पानी पिलाने के लिए ट््यूबवेल चलाते समय करंट की चपेट में आने से दो किसानों की दर्दनाक मौत हो गई। पहले किसान को करंट लगने पर उसे बचाने के प्रयास में दूसरा किसान भी करंट की चपेट में आ गया।

बूंदीApr 15, 2025 / 11:08 am

Narendra Agarwal

करंट लगने से दो किसानों की मौत, गांव में छाया मातम

बूंदी जिला अस्पताल में विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात करते हुए।

बूंदी.रामगंजबालाजी. बूंदी सदर थाना क्षेत्र के माटूंदा गांव में सोमवार दोपहर खेत में बो रखी फसल को पानी पिलाने के लिए ट््यूबवेल चलाते समय करंट की चपेट में आने से दो किसानों की दर्दनाक मौत हो गई। पहले किसान को करंट लगने पर उसे बचाने के प्रयास में दूसरा किसान भी करंट की चपेट में आ गया। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया।
सदर थानाधिकारी रमेशचंद आर्य के अनुसार माटूंदा गांव निवासी 60 वर्षीय रामदेव सैनी ने एक खेत आदोली पर ले रखा था। खेत में उसने पशुओं के लिए चारा बोया हुआ था। सोमवार दोपहर खेत में पिलाई के लिए वह ट्रांसफॉर्मर के पास मोटर का तार लगाने गया। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और अचेत होकर गिर पड़ा। उसी समय पास में मवेशी चरा रहे 55 वर्षीय रामभरोस ङ्क्षसह पानी पीने के लिए वहां पहुंचे। रामदेव को अचेत देखकर रामभरोस ङ्क्षसह ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी भी मृत्यु हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों किसानों को ग्रामीणों की मदद से सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव सौंप दिए। उप सरपंच विजय साहू ने मृतकों के परिजनों को financial aid एवं मुआवजा दिलाने की प्रशासन से मांग की है।
गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार
हादसे के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई। दोनों मृतकों के शव जब गांव पहुंचे तो परिवारों में कोहराम मच गया। गांव के मुक्तिधाम में दोनों किसानों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Hindi News / Bundi / करंट लगने से दो किसानों की मौत, गांव में छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो