राजस्थान की ये शोक-पत्रिका सोशल मीडिया पर हो रही VIRAL, पिता ने जिंदा बेटी का आज रख दिया उठावणा
दिसंबर में एक शोक पत्रिका भी सोशल मीडिया पर हुई थी वायरल
दिसंबर में ही राजस्थान की एक शोक-पत्रिका भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वायरल होने का कारण जिन्दा बेटी का मृत्युभोज है। दरअसल परिजनों की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज करने पर पिता ने ही ये शोक-पत्रिका छपवाई थी और बैठक का आयोजन करके उठावना भी किया था।