scriptमेडिकल व्यवसायी की गर्दन कटने के बाद पतंग दुकानों पर कार्रवाई | Patrika News
बुरहानपुर

मेडिकल व्यवसायी की गर्दन कटने के बाद पतंग दुकानों पर कार्रवाई

– चायना मांझे पर लगाया प्रतिबंध

बुरहानपुरDec 26, 2022 / 10:36 pm

Amiruddin Ahmad

Action on kite shops after medical practitioner's neck was cut
1/2

बुरहानपुर. चायना मांझे से मेडिकल व्यवसायी घायल होने के बाद सोमवार को प्रशासनिक अफसरों ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर पतंग दुकानों पर कार्रवाई की। चायना के प्रतिबंधित मांझे के उपयोग के संबंध में सोमवार को अफसरों ने पतंग दुकानों पर औचक निरीक्षण किया।
कलेक्टर भव्या मित्तल ने जिले में जनसामान्य के हितो को ध्यान में रखते हुए चायना मांझे का पतंगबाजी में उपयोग रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि, अपने-अपने क्षेत्रों में दुकानों का निरीक्षण करेंगे एवं भ्रमण के दौरान चायनीज मांझे का उपयोग करना पाया जाता है तो उसे जप्त कर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक करें। राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्र में दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। पतंगबाजी में चायना मांझे का उपयोग बिल्कुल नहीं की समझाइश दी। यदि कोई आदेश का उल्लघंन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Action on kite shops after medical practitioner's neck was cut
2/2

मेडिकल व्यवसायी की गर्दन कटने के बाद पतंग दुकानों पर कार्रवाई

Hindi News / Photo Gallery / Burhanpur / मेडिकल व्यवसायी की गर्दन कटने के बाद पतंग दुकानों पर कार्रवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.