scriptAdani Group कराएगा आपकी कमाई, लाया है FD से काफी ज्यादा ब्याज वाली स्कीम, जानिए कैसे मिलेगा रिटर्न | Adani Enterprises NCD know what is it and interest rate with Credit Rating | Patrika News
कारोबार

Adani Group कराएगा आपकी कमाई, लाया है FD से काफी ज्यादा ब्याज वाली स्कीम, जानिए कैसे मिलेगा रिटर्न

Adani Enterprises NCD: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर का दूसरा पब्लिक इश्यू लेकर आ रही है। इसमें 9.30% ब्याज दर मिल रही है।

भारतJul 07, 2025 / 02:15 pm

Pawan Jayaswal

Adani Enterprises NCD

अडानी एंटरप्राइजेज 9 जुलाई को एनसीडी लॉन्च कर रहा है। (PC: Adani Group)

Adani Enterprises NCD: अगर आप अपनी बचत पर एफडी से ज्यादा ब्याज वाला निवेश विकल्प खोज रहे हैं और कॉरपोरेट सेक्टर में पैसा लगाने से संकोच नहीं है, तो आपके लिए एक मौका है। अडानी ग्रुप आपके लिए निवेश का मौका लेकर आया है। ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने अपने नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) के दूसरे पब्लिक इश्यू की घोषणा की है। इसका पहला एनसीडी इश्यू सितंबर 2023 में आया था। यह 800 करोड़ रुपये का इश्यू पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था। अब नया इश्यू 9 जुलाई से ओपन हो रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

NCD क्या होते हैं?

एनसीडी यानी नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर एक लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल इस्ट्रूमेंट होता है। यह बॉन्ड की तरह ही होता है। कंपनियां निवेशकों से पैसा जुटाने के लिए इसे लॉन्च करती है। यानी इसमें आप कंपनी को कर्ज दे रहे होते हैं। यह आमतौर पर किसी कॉलेटरल द्वारा समर्थित नहीं होती है। इसलिए यह पूर्ण रूप से जारीकर्ता की साख और प्रतिष्ठा पर ही डिपेंड करती है। यही कारण है कि डिबेंचर्स मुख्य रूप से बड़ी कंपनियों द्वारा ही फंड जुटाने के लिए जारी किये जाते हैं। इसमें निवेशकों को एक फिक्स रेट पर ब्याज मिलता है। डिबेंचर कई तरह के होते हैं। इनमें से कन्वर्टिबल और नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर प्रमुख हैं। कन्वर्टिबल डिबेंचर वे होते हैं जिन्हें एक निश्चित समय बाद कंपनी के शेयरों में कन्वर्ट करने का विकल्प रहता है। नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर में निवेशक के पास यह विकल्प नहीं होता है।

मिल रहा 9.30% ब्याज

अडानी एंटरप्राइजेज 1000 करोड़ रुपये का सिक्योर्ड, रेटेड, लिस्टेड, रिडीमेबल नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर का दूसरा पब्लिक इश्यू ला रही है। यह इश्यू 9 जुलाई को ओपन होने जा रहा है, जिसमें आप 22 जुलाई तक इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इस निवेश में कंपनी 9.30 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है। यह रेट प्रमुख बैंकों की एफडी रेट्स के काफी अधिक है। एसबीआई इस समय एफडी पर 6.5 से 7% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

कब होगी मैच्योर?

अडानी एंटरप्राइजेज की यह एनसीडी 24, 36 और 60 महीने की अवधि में उपलब्ध है। ब्याज के पेमेंट के लिए यहां तिमाही, सालाना और क्यूमुलेटिव (संचयी) का ऑप्शन मिलता है। यानी आप तिमाही या सालाना आधार पर अपना ब्याज निकाल सकते हैं। आप चाहें तो मैच्योरिटी के समय मूलधन के साथ भी ब्याज ले सकते हैं।

क्या सेफ है यहां पैसा लगाना?

एनसीडी में पैसा लगाना कितना सुरक्षित है, यह पता करने के लिए रेटिंग एजेंसीज द्वारा रेटिंग दी जाती है। अडानी एंटरप्राइजेज के इश्यू को CARE रेटिंग्‍स और ICRA रेटिंग एजेंसी द्वारा ‘AA-’ रेटिंग मिली है। यह बताता है कि इस एनसीडी में जोखिम कम है और यहां पैसा लगाना अधिक सेफ है।

कंपनी इस पैसे का क्या करेगी?

अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा है कि वह एनसीडी से प्राप्त पैसे का इस्तेमाल अपने कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए करेगी। कंपनी ने बताया कि वह करीब 75 फीसदी रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में करेगी। वहीं, 25 फीसदी पैसे का इस्तेमाल दूसरे कार्यों में किया जाएगा।

कैसे करें निवेश?

जारीकर्ता कंपनी स्टॉक एक्सचेंज पर एनसीडी को लिस्ट करती है। निवेशक एक तय समयावधि में ही इसमें निवेश कर सकते हैं। स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने के बाद निवेशक रजिस्टर्ड ब्रोकर के जरिए एनसीडी में निवेश कर सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी मात्र है। यह निवेश की सलाह नहीं है। कहीं भी पैसा लगाने से पहले अपने निवेश सलाहकार से सलाह लें।)

Hindi News / Business / Adani Group कराएगा आपकी कमाई, लाया है FD से काफी ज्यादा ब्याज वाली स्कीम, जानिए कैसे मिलेगा रिटर्न

ट्रेंडिंग वीडियो