scriptपंजाब नेशनल बैंक का स्वच्छता सेवा अभियान, दिल्ली के जरुरतमंदों की ऐसे की मदद | Patrika News
कारोबार

पंजाब नेशनल बैंक का स्वच्छता सेवा अभियान, दिल्ली के जरुरतमंदों की ऐसे की मदद

देश का दूसरा बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी सीएसआर कैंपेन के तहत स्वच्छता अभियान की शुरुआत दिल्ली में की। “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के दौरान पीएनबी प्रेरणा द्वारा एक सीएसआर गतिविधि का आयोजन किया

Oct 01, 2018 / 07:07 pm

manish ranjan

Punjab National Bank
1/2

“स्वच्छता ही सेवा” अभियान के दौरान पीएनबी प्रेरणा द्वारा एक सीएसआर गतिविधि का आयोजन किया गया। पीएनबी प्रेरणा की अध्यक्षा डॉ जयंती मेहता के नेतृत्व में प्रेरणा के सभी सदस्यों ने नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर-10 मेट्रो स्टेशन के समीप आयोजित सफाई अभियान में सहभागिता की और पीएनबी प्रेरणा द्वारा आयोजित एक लघुस्तरीय समारोह में सफाई सेवकों को लोई (ऊनी शॉल) का वितरण किया। इस अवसर पर पीएनबी प्रेरणा की उपाध्यक्षागण श्रीमती विजिता एवं श्रीमती मधु नागपाल सहित अन्य सदस्याएं भी उपस्थित रहीं जिन्होंने जरुरतमंदों को संस्था की ओर से ऊनी शॉल वितरित किए।

Punjab National Bank
2/2

जरुरतमंदों की मदद

प्रेरणा की सदस्याएं सामाजिक कारणों और जरूरतमंदों के उत्थान में सहायता प्रदान करने में सक्रिय रूप से सहभागिता करती हैं। सीएसआर पीएनबी की समग्र निगमित कारोबार रणनीति का एक अभिन्न अंग है। बैंक समाज के वंचित वर्ग की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं को अग्रसक्रिय रूप से पूरा कर रहा है।

 

Hindi News / Photo Gallery / Business / पंजाब नेशनल बैंक का स्वच्छता सेवा अभियान, दिल्ली के जरुरतमंदों की ऐसे की मदद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.