scriptGold and Silver Price: डॉलर और यूएस बॉन्ड में मजबूती से सोने को लगा धक्का! गिर गए भाव, उधर चांदी की बढ़ गई चमक | Gold price fall today silver price rise know latest rates of 24 carat gold | Patrika News
कारोबार

Gold and Silver Price: डॉलर और यूएस बॉन्ड में मजबूती से सोने को लगा धक्का! गिर गए भाव, उधर चांदी की बढ़ गई चमक

Gold and Silver Price Today: डॉलर और यूएस बॉन्ड यील्ड में उछाल से सोने की कीमतों पर दबाव बन रहा है। सोना सेफ हेवन एसेट के रूप में कमजोर पड़ रहा है।

भारतJul 09, 2025 / 11:45 am

Pawan Jayaswal

Gold and Silver Price

सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। (PC: Pexels)

Gold and Silver Price: सोने की कीमतों में बुधवार सुबह गिरावट देखने को मिल रही है। यूएस बॉन्ड यील्ड और डॉलर में तेजी के चलते सोने की डिमांड प्रभावित हुई है। डॉलर में तेजी आने से जो निवेशक पहले सोना खरीद रहे थे, वे अब डॉलर और यूएस बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। डॉलर इस समय 2 हफ्ते के उच्च स्तर पर बना हुआ है। जबकि 10 साल के यूएस ट्रेजरी नोट्स पर यील्ड 3 हफ्ते के उच्च स्तर पर है। मजबूत डॉलर और बढ़ती ट्रेजरी यील्ड सेफ हेवन एसेट के रूप में सोने की डिमांड को कमजोर करती है। इससे सोने की कीमतों पर दबाव बना है। हालांकि, टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताएं सोने के लिए एक पॉजिटिव फैक्टर भी है।

सोने में आई गिरावट

घरेलू वायदा बाजार में भी सोना बुधवार सुबह गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में सोना 0.32 फीसदी या 308 रुपये की गिरावट के साथ 96,164 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।

चांदी की कीमतों में तेजी

सोने से इतर चांदी की कीमतों में बुधवार सुबह तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में चांदी का वायदा भाव 0.11 फीसदी या 115 रुपये की बढ़त के साथ 1,08,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

24, 22 और 18 कैरेट गोल्ड का रेट

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव 96970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 22 कैरेट सोने का भाव 94640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 20 कैरेट सोने का भाव 86310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 18 कैरेट सोने का भाव 78550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, 14 कैरेट सोने का भाव 62550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Hindi News / Business / Gold and Silver Price: डॉलर और यूएस बॉन्ड में मजबूती से सोने को लगा धक्का! गिर गए भाव, उधर चांदी की बढ़ गई चमक

ट्रेंडिंग वीडियो