Gold Rate Today: ग्लोबल ट्रेड वॉर को लेकर बढ़ती चिंता से उछला सोना, डॉलर के गिरने से डिमांड भी बढ़ी, जानें 24 कैरेट गोल्ड के रेट्स
Gold Rate Today: डॉलर इंडेक्स में गिरावट के चलते गुरुवार को सोने में तेजी देखने को मिल रही है। ग्लोबल ट्रेड वॉर की बढ़ती चिंताओं से भी सोना सेफ हेवन एसेट के रूप में मजबूत हुआ है।
डॉलर के गिरने से सोने में उछाल देखने को मिल रही है। (PC: Freepik)
Gold Rate Today: सोने की कीमतों ने फिर पलटी खाई है। कुछ दिन की गिरावट के बाद सोना आज बढ़त के साथ ट्रेड करता दिख रहा है। सोने की घरेलू वायदा कीमतों में गुरुवार सुबह तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में सोने का वादा भाव 0.17 फीसदी या 163 रुपये की बढ़त के साथ 96624 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वैश्विक बाजार में भी गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार 24 कैरेट सोने का भाव 96,090 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट सोने का रेट 93,780 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 20 कैरेट सोने का रेट 85,520 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 18 कैरेट सोने का रेट 77,830 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 14 कैरेट सोने का रेट 61,970 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
क्या है सोने में तेजी की वजह?
कुछ दिनों से चल रही तेजी के बाद अब डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। डॉलर इंडेक्स 0.30 फीसदी गिर गई है। इससे दूसरी करेंसीज में सोना सस्ता हो गया है। ऐसे में एक बार फिर सोने की डिमांड देखी जा रही है। इससे भाव में तेजी आई है। दूसरी तरफ ग्लोबल ट्रेड वॉर को लेकर चिंताएं बढ़ने लगी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कई देशों को टैरिफ लेटर भेजने के बाद टैरिफ को लेकर अनिश्चितता और बढ़ गई है। ट्रंप ने बुधवार को ब्राजील से आयात पर 50 फीसदी का भारी टैरिफ भी लगा दिया। यह सेफ हेवन एसेट के रूप में सोने को मजबूत कर रहा है।
सोने का वैश्विक भाव
वैश्विक बाजार में सोना गुरुवार को बढ़त के साथ ट्रेड करता दिख रहा है। गुरुवार को कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.16 फीसदी या 5.20 डॉलर की बढ़त के साथ 3,326.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.13 फीसदी या 4.31 डॉलर की बढ़त के साथ 3,317.97 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
चांदी की वैश्विक कीमतें
सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी गुरुवार सुबह तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव शुरुआती कारोबार में 0.14 फीसदी या 0.05 डॉलर की बढ़त के साथ 36.68 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.24 फीसदी या 0.09 डॉलर की बढ़त के साथ 36.48 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
Hindi News / Business / Gold Rate Today: ग्लोबल ट्रेड वॉर को लेकर बढ़ती चिंता से उछला सोना, डॉलर के गिरने से डिमांड भी बढ़ी, जानें 24 कैरेट गोल्ड के रेट्स