scriptGold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में फिर आया उछाल, जानिए क्या हैं 24, 22, 18 और 14 कैरेट गोल्ड का रेट | Gold Silver Price rise Today know 24 22 18 and 14 carat gold rates | Patrika News
कारोबार

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में फिर आया उछाल, जानिए क्या हैं 24, 22, 18 और 14 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच चुकी है। वहीं, चांदी की घरेलू वायदा कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है।

भारतJul 23, 2025 / 05:59 pm

Pawan Jayaswal

Gold Silver Price Today
play icon image

चांदी की कीमतें आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई हैं। (PC: Pixabay)

Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में बुधवार को तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू बाजार में सोना हरे निशान पर ट्रेड करता दिखा है। बुधवार शाम एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव 0.13 फीसदी या 131 रुपये की बढ़त के साथ 1,00,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दी। चांदी की बात करें, तो यह भी आज बढ़त के साथ ट्रेड कर रही है। वहीं, वैश्विक बाजार में सोने की कीमतें गिरावट के साथ ट्रेड करती दिखाई दीं।

24, 22 और 18 कैरेट गोल्ड का रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, बुधवार को 24 कैरेट गोल्ड का रेट 1,00,530 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट गोल्ड 98,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है। 20 कैरेट गोल्ड 89,470 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 18 कैरेट गोल्ड का रेट 81,430 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का रेट 64,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

चांदी की कीमतों में भारी तेजी

चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। बुधवार शाम चांदी का घरेलू वायदा भाव बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। एमसीएक्स एक्सचेंज पर चांदी का भाव 0.69 फीसदी या 795 रुपये की बढ़त के साथ 1,16,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखा। चांदी के वायदा भाव ने आज 1,16,551 रुपये प्रति किलोग्राम का ऑल टाइम हाई लेवल बनाया है।

सोने का वैश्विक भाव

सोने की वैश्विक कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.10 फीसदी या 3.50 डॉलर की गिरावट के साथ 3,440.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.05 फीसदी या 1.84 डॉलर की गिरावट के साथ 3,429.64 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी का वैश्विक भाव

चांदी की वैश्विक कीमतों में बुधवार शाम तेजी देखी गई है। कॉमेक्स पर चांदी का भाव 0.64 फीसदी या 0.26 डॉलर की बढ़त के साथ 39.81 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.33 फीसदी या 0.13 डॉलर की बढ़त के साथ 39.42 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी।

Hindi News / Business / Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में फिर आया उछाल, जानिए क्या हैं 24, 22, 18 और 14 कैरेट गोल्ड का रेट

ट्रेंडिंग वीडियो