उदाहरण से समझिए
मान लीजिए रवि ने अनुमान लगाया था कि उनकी इनकम 10 लाख रुपये होगी। उन्होंने 10,000 TDS के रूप में कटवा दिया और 50,000 रुपये का एडवांस टैक्स भर दिया। बाद में पता चला कि उनकी असल टैक्सेबल इनकम सिर्फ 9 लाख थी। इस पर कुल टैक्स बनता है 41,600 रुपये :लेकिन टैक्स बनता है = 41,600 रुपये
Refund मिलेगा = 18,400 रुपये उन्हें ये रिफंड Income Tax उनके अकाउंट में भेज देगा। साथ ही अगर समय ज्यादा लगा तो उस पर 6% सालाना ब्याज भी मिलेगा।
Refund कब मिलता है?
आप जब भी अपना Income Tax Return (ITR) भरते हैं और उसमें ज्यादा टैक्स दिखता है तो सरकार रिफंड प्रोसेस करती है।अगर आपने रिटर्न सही से E-verify कर दिया है तो आमतौर पर 4 से 5 हफ्ते में पैसा बैंक अकाउंट में आ जाता है।Refund Claim कैसे करें?
देर से रिटर्न फाइल किया है तो नहीं रुकेगा रिफंड
Income Tax Refund Claim के 5 आसान तरीके हैं: 1- ITR भरें : इनकम, टैक्स, डिडक्शन आदि का सही विवरण डालें 2- Tax Paid दिखाएं : जैसे TDS, Advance Tax, Self Assessment TaxRefund Status कैसे चेक करें?
Income Tax Refund Status चेक करने के 3 आसान तरीके हैं:1- https://www.incometax.gov.in पर जाएं