Rare Earth Magnets: चीन की कुटिल चाल से डरने वाला नहीं भारत, देश में ही होगा रेयर अर्थ्स का प्रोडक्शन, सरकार ला रही यह स्कीम
Rare Earth Magnets: चीन द्वारा निर्यात प्रतिबंध लगाने के बाद भारत रेयर अर्थ मैग्नेट के उत्पादन में डोमेस्टिक कैपेसिटी सेट अप करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके लिए जल्द ही एक स्कीम आने वाली है।
भारत रेयर अर्थ्स मैग्नेट्स के उत्पादन के लिए स्कीम ला रहा है। (PC: ANI/Pixabay)
Rare Earth Magnets: भारत अब हर सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने की दिशा मे कदम उठा रहा है। जब सेमीकंडक्टर की सप्लाई चेन बाधित हुई थी, तो भारत ने अपने यहां ही सेमीकंडक्टर चिप्स बनाने के लिए कदम उठाए। अब चीन रेयर अर्थ की सप्लाई चेन को बाधित कर रहा है, तो भारत ने घरेलू स्तर पर ही रेयर अर्थ मैग्नेट्स का प्रोडक्शन करने की ठान ली है। इसके लिए जल्द ही एक स्कीम लॉन्च होने वाली है। हेवी इंडस्ट्री मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि सरकार रेयर अर्थ मैग्नेट का घरेलू उत्पादन स्थापित करने के लिए 1345 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्रीज में सचिव कामरान रिजवी ने कहा कि रेयर अर्थ मैग्नेट प्रोसेसिंग की ड्राफ्ट स्कीम को इंटर-मिनिस्ट्रियल कंसल्टेशंस के लिए सर्कुलेट किया गया है। इस कंसल्टेशंस के बाद इस प्रपोजल को फाइनल अप्रूवल के लिए यूनियन कैबिनेट के पास भेजा जाएगा। रिजवी ने कहा कि 1345 करोड़ रुपये की स्कीम का अभी इंटर-मिनिस्ट्रियल रिव्यू हो रहा है। इस स्कीम में मैन्यूफैक्चरर्स को रेयर अर्थ ऑक्साइड को मैग्नेट में कन्वर्ट करने के लिए एंड-टू-एंड सपोर्ट किया जाएगा।
चीन ने लगाए हैं प्रतिबंध
चीन रेयर अर्थ मैग्नेट का सबसे बड़ा और डोमिनेंट सप्लायर है। यह भी कह सकते हैं कि यह इस मार्केट में चीन की ही चलती है। चीन ने इस साल अप्रैल में 7 रेयर अर्थ एलिमेंट्स और मैग्नेट्स के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। संशोधित नियमों के अनुसार, चीनी एक्सपोर्टर्स को लाइसेंस लेना होगा और यह डिक्लेरेशन देनी होगी कि इन प्रोडक्ट्स का यूज डिफेंस सेक्टर में नहीं होगा और इनका अमेरिका को दोबारा एक्सपोर्ट नहीं होगा।
कंपनियों को मिलेंगे इंसेंटिव्स
यह प्रस्तावित योजना निजी और सरकारी दोनों कंपनियों को कवर करेगी। स्कीम के तहत कंपनियों को डोमेस्टिक कैपेसिटी सेटअप करने के लिए इंसेंटिव्स मिलेगा। क्रिटिकल मिनरल्स की माइनिंग और रिफाइनिंग से लेकर मैग्नेट्स की फैब्रिकेटिंग तक पूरी वैल्यू चेन में डोमेस्टिक कैपेसिटी सेटअप करने पर ये इंसेंटिव्स मिलेंगे।
Hindi News / Business / Rare Earth Magnets: चीन की कुटिल चाल से डरने वाला नहीं भारत, देश में ही होगा रेयर अर्थ्स का प्रोडक्शन, सरकार ला रही यह स्कीम