इन्वेस्टर्स को भाया Gold ETF में निवेश, ग्लोबल लेवल पर 9.4 अरब डॉलर बढ़ा निवेश
Gold ETF Global Level: वल्र्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक निवेश के लिए सोने की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। यह फरवरी के दौरान निवेश 9.4 बिलियन डॉलर बढ़ा।
Gold ETF Investment: अमेरिका की ओर से शुरू ट्रेड वॉर के कारण ग्लोबल अनिश्चितता बढ़ने से निवेशक सुरक्षित समझे जाने वाले गोल्ड में निवेश कर रहे हैं, जिससे सोने की कीमतें फिर से बढ़ रही हैं। कीमतें बढ़ने से भले ही गोल्ड ज्वैलरी की बिक्री में गिरावट आई है, पर निवेश के लिए सोने की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। यही वजह है कि फरवरी में गोल्ड ईटीएफ में निवेश ग्लोबल लेवल पर 3 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। वल्र्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, फरवरी के दौरान निवेश 9.4 बिलियन डॉलर बढ़ा। यह मार्च 2022 के बाद इन्वेस्टमेंट डिमांड में सबसे बड़ी मासिक बढ़ोतरी है।
वॉल्यूम के लिहाज से इस दौरान निवेश में 99.9 टन की वृद्धि हुई। जनवरी में निवेश 3 अरब डॉलर बढ़ा था। वहीं भारत में भी पिछले महीने गोल्ड ईटीएफ में निवेश 3.6% यानी 22.04 करोड़ डॉलर बढ़ा, जिससे गोल्ड ईटीएफ का एयूएम 6.2 अरब डॉलर यानी 54,000 करोड़ रुपए के पार निकल गया है।
कीमतों में 4% का इजाफा
ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वॉर की आशंका और डॉलर में कमजोरी के बीच फरवरी के दौरान सोने के भाव में यूएस डॉलर में 1% और भारतीय रुपए में 4% का इजाफा हुआ। भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट के कारण निवेशक गोल्ड ईटीएफ पर भरोसा जता रहे हैं।
देश
निवेश में बढ़ोतरी (%)
अमेरिका
683.13 4.6%
चीन
193.34 18.7%
स्विट्जरलैंड
26.0 0.9%
भारत
22.05 3.6%
ऑस्ट्रेलिया
10.82 2.2%
जापान
13.92 3.6%
2024 तक लगातार नेगेटिव जोन में
मई 2024 से पहले भी लगातार 12 महीने ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में आउटफ्लो देखने को मिला था। मार्च-मई 2023 की अवधि को निकाल दें तो अप्रैल 2022 से इन्वेस्टमेंट डिमांड अप्रैल 2024 तक लगातार नेगेटिव जोन में पड़ी हुई थी। 2020 में गोल्ड ईटीएफ में निवेश 49.4 बिलियन डॉलर (892.1 टन) बढ़ा था। हालांकि उसके बाद 2021 और 2022 में यह 8.9 बिलियन डॉलर (188.8 टन) और 2.9 बिलियन डॉलर (109.5) टन घटा। कैलेंडर ईयर 2023 के दौरान गोल्ड ईटीएफ से कुल 14.7 बिलियन डॉलर (244.2 टन) की निकासी हुई।
गोल्ड में टैक्स-फ्री इन्वेस्टमेंट
सोना खरीदना है लेकिन टैक्स-फ्री इन्वेस्टमेंट चाहिए? Sovereign Gold Bonds (SGBs) आपको गोल्ड की बढ़ती कीमतों का फायदा और 2.5% ब्याज दोनों देता है। 8 साल में पूरी राशि टैक्स-फ्री, बिना फिजिकल गोल्ड के निवेश करने का सबसे सुरक्षित तरीका है।