स्मार्ट पेंशन योजना
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्मार्ट पेंशन योजना एक विशेष रिटायरमेंट प्लान है, जो लोगों को आर्थिक रूप से सुरक्षित भविष्य प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है। यह एक सिंगल प्रीमियम योजना है, जिसमें आपको केवल एक बार निवेश करना होता है और इसके बाद आपको जीवनभर नियमित पेंशन मिलती रहती है। यह योजना सभी वर्गों के लिए उपयुक्त है और रिटायरमेंट के बाद स्थिर आय सुनिश्चित करती है। इसे ज्वाइंट अकाउंट में भी खुलवाया जा सकता है। ज्वाइंट में एक व्यक्ति के मौत के बाद दूसरे व्यक्ति को जीवनभर पेंशन का लाभ मिलता है।
योजना की विशेषता
सिंगल प्रीमियम: इसमें एकमुश्त राशि जमा करनी होती है, कोई नियमित प्रीमियम नहीं देना पड़ता। आजीवन पेंशन: निवेश के बाद आपको पूरी जिंदगी पेंशन मिलती है। लचीलापन: आप सिंगल लाइफ एन्युटी (केवल अपने लिए) या जॉइंट लाइफ एन्युटी (खुद और जीवनसाथी के लिए) चुन सकते हैं। न्यूनतम निवेश: इस योजना में न्यूनतम निवेश राशि 1,00,000 रुपये है, जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है (कंपनी की अंडरराइटिंग नीति के अधीन)। पेंशन विकल्प: पेंशन को मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक आधार पर लेने का विकल्प उपलब्ध है।
लोन की सुविधा: पॉलिसी शुरू होने के 3 महीने बाद कुछ शर्तों के साथ लोन लिया जा सकता है। NPS के लिए विशेष सुविधा: नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के सब्सक्राइबर्स तत्काल एन्युटी का लाभ ले सकते हैं।
स्कीम की तय पात्रता
सभी योजनाओं के लिए पात्रता को तय किया जाता है उसी प्रकार इस योजना का लाभ आपकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 65-100 वर्ष तक होनी चाहिए। इस योजन के लिए कोई भी व्यक्ति, चाहे वह नौकरीपेशा हो, स्व-रोज़गार हो या रिटायर्ड, निवेश कर सकता है।
कब मिलेगा लाभ?
योजना का लाभार्थी मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर पेंशन ले सकता है। इस योजना के तहत एन्युटी का भी लाभ दिया जाता है। पॉलिसी होल्डर्स के बाद नॉमिनी को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
अगर आप इस योजना के लिए अवदान कर रहें हैं तो एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट (www.licindia.in) से इसका ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर एलआईसी एजेंट, POSP-लाइफ इंश्योरेंस, या कॉमन पब्लिक सर्विस सेंटर के माध्यम से भी इसे कर सकते हैं।
कितनी मिलेगी पेंशन?
इस योजना में कम से कम 1000 रुपये, हर तीन महीने पर पेंशन पाना चाहते हैं तो 3000 रुपये, छह महीने पर पेंशन लेना चाहते हैं तो 6000 रुपये और हर साल पेंशन लेना चाहते हैं तो न्यूनतम 12000 रुपये की पेंशन ले सकते हैं।