script31 मार्च तक का मौका! फिर बंद हो जाएगी ये सरकारी योजना, महिलाएं ऐसे उठाएं फायदा | Mahila Samman Savings Certificate will be closed on 31 March 2025 | Patrika News
कारोबार

31 मार्च तक का मौका! फिर बंद हो जाएगी ये सरकारी योजना, महिलाएं ऐसे उठाएं फायदा

Mahila Samman Savings Certificate: महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना में निवेश करने का समय बहुत ही कम बचा है। क्योंकि इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है। इसके बाद यह योजना बंद हो सकती है।

भारतMar 15, 2025 / 03:59 pm

Shaitan Prajapat

Mahila Samman Savings Certificate will be closed on 31 March 2025

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना

Mahila Samman Savings Certificate: केंद्र सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रखी है। इनमें से एक महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) योजना है। बता दें कि इस योजना में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2025 है। देश की कोई भी महिला इस योजना में 2 साल के लिए निवेश कर सकती है। MSSC योजना पर 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जाता है। इस योजना के तहत कोई भी महिला न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 2 लाख रुपये का निवेश कर सकती है।

बचत करने और बेहतर रिटर्न पाने का शानदार मौका

भारत सरकार ने महिलाओं और लड़कियों के लिए एमएसएससी (महिला सम्मान बचत पत्र) योजना शुरू की है। यह योजना आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 31 मार्च 2023 को शुरू की गई थी और इसे दो साल की अवधि के लिए लागू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें वित्तीय स्वतंत्रता देना है।

MSSC योजना की क्या है खासियत?

एमएसएससी योजना पर 7.5% वार्षिक ब्याज दिया जाता है, जो बैंकों की 2 साल की एफडी से अधिक है।
— यह योजना सुरक्षित निवेश के साथ उच्च रिटर्न प्रदान करती है।
— डाकघर या पंजीकृत बैंकों में आसानी से खाता खोला जा सकता है।

कितना पैसा निवेश किया जा सकता है?

— न्यूनतम निवेश: 1,000 रुपये
— अधिकतम निवेश: 2,00,000 रुपये
— दो वर्ष की अवधि के बाद सम्पूर्ण मूलधन एवं ब्याज वापस कर दिया जाता है।
— एक वर्ष के बाद खाताधारक 40% तक राशि निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Patanjali Ayurved: बीमा कारोबार में उतरी बाबा रामदेव की पतंजलि, इस कंपनी में खरीदी हिस्सेदारी


महिला सम्मान योजना के नियम

खाताधारक की गंभीर बीमारी या मृत्यु जैसी विशेष परिस्थितियों में खाते को समय से पहले बंद किया जा सकता है।
यदि खाताधारक 6 महीने के बाद खाता बंद कर देता है, तो ब्याज दर कम हो सकती है।

आप 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकते हैं

सरकार ने MSSC योजना को आगे बढ़ाने का कोई ऐलान नहीं किया है। ऐसे में 31 मार्च 2025 तक निवेश करना जरूरी है। महिलाओं के लिए यह सुरक्षित और उच्च ब्याज दर वाला निवेश विकल्प है। अगर आपने अभी तक निवेश नहीं किया है तो जल्दी से नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खाता खुलवा लें।

Hindi News / Business / 31 मार्च तक का मौका! फिर बंद हो जाएगी ये सरकारी योजना, महिलाएं ऐसे उठाएं फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो