scriptOYO के रितेश अग्रवाल ने कहा- “ब्लॉकबस्टर फिल्म जैसी है ये योजना”, स्टार्टअप्स के लिए 10,000 करोड़ रुपये का ऐलान | OYO Ritesh Aggarwal said scheme is like blockbuster film announcement of Rupee 10000 crore for startups | Patrika News
कारोबार

OYO के रितेश अग्रवाल ने कहा- “ब्लॉकबस्टर फिल्म जैसी है ये योजना”, स्टार्टअप्स के लिए 10,000 करोड़ रुपये का ऐलान

OYO Ritesh Aggarwal: ओयो के संस्थापक और ग्रुप सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा की भारत सरकार का 2025 बजट देशभर में उम्मीदों को नया आकार देगा। बजट में 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट की घोषणा की गई है साथ ही स्टार्टअप्स के लिए 10,000 करोड़ रुपये की राशि की घोषणा की गई है।

भारतFeb 03, 2025 / 03:34 pm

Ratan Gaurav

OYO founder Ritesh Agarwal

OYO founder Ritesh Agarwal

OYO founder Ritesh Agarwal: भारत सरकार का बजट 2025, जिसे भारतीय उद्यमी रितेश अग्रवाल ने एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के रूप में पेश किया है, ने देशभर में उम्मीदों को नया आकार दिया है। ओयो के संस्थापक और ग्रुप सीईओ रितेश अग्रवाल (OYO founder Ritesh Agarwal) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X (पूर्व में ट्विटर) पर इस बजट को लेकर जो विचार व्यक्त किए, वे इसे एक महत्वपूर्ण मोड़ मानते हैं। उन्होंने इसे देश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति के लिए एक ‘ट्रांसफॉर्मेटिव ब्लूप्रिंट’ बताया, जो देश को एक नई दिशा में लेकर जाएगा।
ये भी पढ़े:- केंद्र सरकार 6 फरवरी को पेश कर सकती है नया इनकम टैक्स बिल

Startups के लिए 10,000 करोड़ रुपये का ऐलान (OYO founder Ritesh Agarwal)

बजट 2025 का सबसे बड़ा आकर्षण टैक्स में छूट है। रितेश अग्रवाल (OYO founder Ritesh Agarwal) ने इसे ‘टैक्स-फ्री इंडिया’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। बजट में 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट की घोषणा की गई है, जिससे देश के मध्यवर्गीय नागरिकों को लाभ होगा। इस पहल से आम आदमी की वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने का रास्ता खुल सकता है। रितेश (OYO founder Ritesh Agarwal) का मानना है कि यह कदम भारत को एक टैक्स-फ्री राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर करेगा।

Startups और उद्यमियों के लिए बड़ा मौका

इसके अलावा, स्टार्टअप्स और छोटे व्यवसायों के लिए भी बजट में कई नई पहलें हैं। रितेश ने विशेष रूप से ‘मुद्रा लोन’ को सराहा, जिसमें कृषि पर्यटन और ग्रामीण उद्यमिता को प्रोत्साहन (OYO founder Ritesh Agarwal) देने की बात की गई है। उन्होंने इसे भारत की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करने और विभिन्न प्रकार के उद्यमों को बढ़ावा देने का शानदार कदम बताया। इससे न केवल रोजगार सृजन होगा, बल्कि देश के ग्रामीण इलाकों में आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी।

भारत की अंतरास्ट्रीय महत्वाकांक्षाएं

रितेश अग्रवाल ने बजट (Budget 2025) के बारे में यह भी कहा कि यह भारत की वैश्विक महत्वाकांक्षाओं के लिए एक लॉन्चपैड है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत का तकनीकी क्षेत्र और उत्पाद अब दुनिया भर में विस्तार करने के लिए तैयार हैं। इसके लिए बजट में किए गए कदमों से भारतीय उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के अवसर मिलेंगे। ओयो के संस्थापक (Budget 2025) का मानना है कि भारतीय कंपनियां अब अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार हैं।

बजट के असर पर उद्यमियों की प्रतिक्रिया

रितेश अग्रवाल (OYO founder Ritesh Agarwal) के विचारों पर अन्य उद्यमी भी सहमत दिखे। प्लिवो के संस्थापक और सीईओ, वेंकी ने रितेश (OYO founder Ritesh Agarwal) के विचारों से सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि बजट वास्तव में संतुलित था और उन्होंने इसे अच्छे तरीके से समझाया। वेंकी ने इसे एक ‘अच्छा और संतुलित’ बजट बताया, जो देश के सभी वर्गों के लिए फायदेमंद हो सकता है।
ये भी पढ़े:- Tata रतन की लिगेसी संभालने के बाद Noel ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली बनी देश की पहली कंपनी

कुल मिलाकर एक सकारात्मक दिशा

रितेश अग्रवाल (Budget 2025) ने बजट 2025 को एक ब्लॉकबस्टर के रूप में देखा, जिसमें बड़े निवेश, उच्च प्रभाव और भारत की प्रगति की एक कहानी छिपी हुई है। इस बजट के माध्यम से भारतीय सरकार ने यह साबित किया है कि वह न केवल आर्थिक सुधार की दिशा में काम कर रही है, बल्कि वह देश में एक समृद्ध और आत्मनिर्भर उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Hindi News / Business / OYO के रितेश अग्रवाल ने कहा- “ब्लॉकबस्टर फिल्म जैसी है ये योजना”, स्टार्टअप्स के लिए 10,000 करोड़ रुपये का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो