Share Market Today: शानदार तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, Nifty 23,700 के पार, ONGC, Coal India के शेयरों में जबरदस्त चढ़ाई
Share Market Today: आज 5 फरवरी 2025 को भारतीय शेयर बाजार ने शानदार तेजी के साथ शुरुआत की है, जिसमें FIIs ने 13,600 करोड़ रुपए से ज्यादा की खरीदारी की, बाजार को मजबूती मिली है।
Share Market Today: आज 5 फरवरी 2025 बुधवार के दिन भारतीय शेयर बाजार (Share Market Today) ने शानदार तेजी के साथ शुरुआत की है। प्रमुख इंडेक्स Nifty 23,700 के पार पहुंच गया, जबकि Sensex भी रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। आज के ट्रेडिंग सत्र में खासतौर पर ONGC और Coal India के शेयरों में जबरदस्त चढ़ाई देखने को मिली है, जिससे निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ है।
कल के धुंआधार तेजी में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय बाजारों (Share Market Today) में जबरदस्त खरीदारी की। FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 13,600 करोड़ रुपए से ज्यादा की खरीदारी की। यह खरीदारी 2 जनवरी के बाद पहली बार हुई, जब FIIs ने कैश मार्केट में खरीदी की। वहीं, घरेलू फंड्स ने लगातार 35 ट्रेडिंग सत्रों तक खरीदारी करने के बाद कल 400 करोड़ रुपए की छोटी बिकवाली की। इस बीच, विदेशी बाजारों में तेजी का माहौल बना हुआ है, जिससे भारतीय बाजार में भी सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है।
ग्लोबल बाजारों से सकारात्मक संकेत
बुधवार (5 फरवरी) को ग्लोबल बाजारों (Share Market Today) से भी सकारात्मक संकेत मिले हैं। अमेरिका के डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow) ने करीब 134 अंक की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की, जबकि नैस्डैक (Nasdaq) करीब 262 अंक उछल कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। अमेरिका में ट्रेड वॉर की चिंताओं के कम होने और कंपनियों के अच्छे नतीजों की वजह से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। इसके परिणामस्वरूप अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली। आज सुबह GIFT निफ्टी ने 70 अंकों की तेजी के साथ 23,850 के आसपास कारोबार किया। वहीं, डाओ फ्यूचर्स सपाट थे, जबकि निक्केई (Nikkei) 75 अंक ऊपर दिखा, जो भारतीय बाजार के लिए एक सकारात्मक संकेत है। शेयर बाजार मंगलवार को 1.81% चढ़ा, सेंसेक्स एक माह की ऊंचाई पर 78,584 अंक पर खुला और 77,402 के न्यूनतम स्तर पर बंद हुआ। यह दिनभर की सकारात्मक बढ़त का संकेत है।
कमोडिटी बाजार में भी तेजी
कमोडिटी बाजार में भी आज तेजी का रुख देखने को मिला है। अप्रैल वायदा कॉन्ट्रैक्ट में सोने ने घरेलू बाजार में 84,000 रुपए के ऊपर कारोबार किया, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत $2,875 के ऊपर पहुंच गई, जो एक नया लाइफ हाई है। चांदी भी 1,500 रुपए की तेजी के साथ 95,750 रुपए पर बंद हुई। वहीं, कच्चे तेल की कीमत 76 डॉलर के आसपास स्थिर बनी रही।
ट्रेडिंग के दौरान आने वाले अहम नतीजे
आज के दिन शेयर बाजार (Share Market Today) के लिए तिमाही नतीजों की घोषणाएं भी अहम रहने वाली हैं। Titan, Metropolis और Max Financial जैसी प्रमुख कंपनियों के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं, जिससे इन कंपनियों के शेयरों में दबाव देखा जा रहा है। दूसरी ओर, Tata Power का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है, जबकि Torrent Power ने अच्छे नतीजे पेश किए हैं।
आज 7 कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी
आज Cummins, Info Edge और Gujarat Gas समेत 7 कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी। इन कंपनियों के नतीजों का बाजार पर असर देखने को मिल सकता है। साथ ही, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक भी इस हफ्ते के अंत में होने वाली है, जिसमें ब्याज दरों पर अहम फैसला लिया जाएगा।
शेयर बाजार (Share Market Today) में इस समय तेजी का माहौल बना हुआ है, और निवेशकों के लिए यह एक अच्छा अवसर हो सकता है। हालांकि, कुछ कंपनियों के कमजोर नतीजों की वजह से बाजार (Share Market Today) में मंथन भी हो सकता है। ऐसे में निवेशकों को बाजार (Share Market Today) के उतार-चढ़ाव के बीच संयम बनाए रखने की सलाह दी जाती है। विशेष रूप से ONGC और Coal India जैसी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त चढ़ाई देखी जा रही है, और इन पर निवेशक अपनी नजर बनाए रख सकते हैं।
Disclaimer: यह समाचार केवल जानकारी के उद्देश्य से है। कृपया निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।
Hindi News / Business / Share Market Today: शानदार तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, Nifty 23,700 के पार, ONGC, Coal India के शेयरों में जबरदस्त चढ़ाई