उतार चढ़ाव में शेयर
हाल के दिनों में IndusInd Bank के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है। कुछ दिनों पहले बैंक ने अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में कुछ गड़बड़ियों की जानकारी दी थी, जिसके चलते इसके शेयरों में 27% तक की बड़ी गिरावट आई थी। इस गड़बड़ी से बैंक के मुनाफे पर लगभग 1,500 करोड़ रुपये का असर पड़ने का अनुमान है, और कई ब्रोकरेज फर्मों ने शेयर की रेटिंग और टारगेट प्राइस में कटौती की थी।
RBI ने दिया आश्वासन
RBI के हालिया आश्वासन के बाद, बाजार में सकारात्मक माहौल बना, और IndusInd Bank के शेयरों में तेजी देखी गई। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे बाजार के रुझानों पर नजर रखें और किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।
ग्रीन जॉब में 10 कंपनियां
शेयर बाजार में आई तेजी के दौरान लार्जकैप कंपनियों में IndusInd Bank के शेयर 4.67% की उछाल के साथ 703.50 रुपये पर कारोबार करते दिखे। इसके साथ ही अन्य प्रमुख कंपनियों के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई। Bajaj Finserv के शेयर 3.10%, M&M के शेयर 2.39%, Bajaj Finance के शेयर 2.38%, Adani Ports के शेयर 2.10%, SunPharma और Tata Motors के शेयर 2-2%, Maruti के शेयर 1.50%, और Zomato के शेयर 1.45% की तेजी के साथ बाजार में मजबूती दिखाते नजर आए। वहीं, HDFC Bank का शेयर भी सकारात्मक रुख के साथ हरे निशान में कारोबार करता दिखा।