बात जब दुनिया में कामयाब महिलाओं की आती है तो कामयाब पुरुषों की तुलना में उनकी संख्या कम नहीं है।
•Aug 27, 2018 / 10:49 am•
manish ranjan
नई दिल्ली। बात जब दुनिया में कामयाब महिलाओं की आती है तो कामयाब पुरुषों की तुलना में उनकी संख्या कम नहीं है। बड़ी बात ये है कि इनमें से कुछ महिलाएं जितनी कामयाब हैं, उतनी ही खूबसूरत भी हैं। आइए देखें, दुनिया की इन महिला CEOs को, जो कामयाब होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी हैं।
डायलन लॉरेन - दुनिया के सबसे बड़े कैंडी स्टोर 'डायलन्स कैंडी बार' को शुरू करने वाली लॉरेन की उम्र 38 साल है। आज 'डायलन्स कैंडी बार की शाखाएं ऑरलैंडो, न्यू यॉर्क और ह्यूस्टन जैसी जगहों पर भी काफी लोकप्रिय हैं।
हिलेेरी रोलैंड - इक्लिक इंटरएक्टिव इंक और पहली फ्री ऑनलाइन पोर्टफ़ोलियो टूल वेबसाइट NewFaces.com की सीईओ हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि 33 वर्षीया हिलरी ने मात्र 15 साल की उम्र में अपने इन दोनों प्रॉजेक्ट्स को शुरू किया था।
स्टेफनी मैकमोहन - WWE की चीफ ब्रांड ऑफिसर स्टेफनी मैकमोहन की मंथली सैलरी करीब 8 करोड़ रुपए है।स्टेफनी प्रोफेशनल रेसलिंग को प्रमोट करने वाली कंपनी वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन की चीफ ब्रांड ऑफिसर हैं। ये अमेरिका की पॉपुलर बिजनेसवुमैैन में गिनी जाती है। इन्हें पांच बार अमेरिका की टॉप बिजनेस वुमैैन के खिताब से भी सम्मानित किया जा चुका है।द रिचेस्ट के मुताबिक इस WWE की इस कॉरपोरेट एग्जीक्यूटिव की नेटवर्थ करीब 268 करोड़ रुपए है।बिजनेस के साथ-साथ वह अपने बिंदास अंदाज के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। इनके कई वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं। स्टेफनी ने अपने करियर की शुरूआत WWF में एक मॉडल के तौर पर की थी।
राखी कूपर - इस लिस्ट में यह भारतीय लेडी भी शामिल है। 29 साल की राखी कपूर यस बैंक के सीईओ राणा कपूर की बेटी हैं। राखी कूपर ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से एमबीए किया है। यस बैंक का ब्रांड मैनेजमेंट और प्लानिंग डिपार्टमेंट देखने के साथ ही वह यूएस में इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं।उनकी खुद की एक कंपनी भी है, जिसका नाम रूरल एग्री वेंचर्स इंडिया है।राखी रास हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की संस्थापक, एमडी और सीईओ हैं।राखी की नेटवर्थ करीब 553 करोड़ रुपए हैं।
विक्टोरिया रैनसम- न्यूजीलैंड की निवासी विक्टोरिया ने 2008 में अपना ऑफीशियल ब्रांड Wildfire स्थापित किया। बता दें कि इन्होंने हारवर्ड यूनिवर्सिटी से MBA में ग्रेजुएट किया। विक्टोरिया का कुल नेटवर्थ तकरीबन 8.56 डॉलर हैं यानी की 600 करोड़ रुपए ।
मारिसा मेयर - 300 मिलियन डॉलर की मालकिन मारिसा यंगेस्ट फ़ॉर्चून 500 सीईओ भी बन चुकी हैं। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट मारिसा गूगल के लिए बतौर स्पोक्सपर्सन और एग्जीक्यूूटिव के रूप में काम कर चुकी हैं।
एकता कपूर - 90 के दशक में भारतीय टीवी इंडस्ट्री का ट्रेंड चेंज करने वाली एकता कपूर ने टीवी इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है।एकता बॉलीवुड स्टार जितेंद्र की बेटी हैं। टीवी प्रोडक्शन में सफलता हासिल करने के बाद एकता ने अपनी कंपनी बालाजी को आगे बढ़ाया। फोर्ब्स के मुुताबिक एकता की नेटवर्थ 72 करोड़ रुपए हैं। इनके ड्रेस स्टाइल और इनके बेबाक अंदाज ने भी खूूब सुर्खियां बटोरी हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Business / ये हैं दुनिया की ग्लैमरस CEO’s, करती है करोड़ों में कमाई