script32 किमी का माइलेज देती हैं ये कारें, कीमत 4.50 लाख से कम | Patrika News
कार

32 किमी का माइलेज देती हैं ये कारें, कीमत 4.50 लाख से कम

CNG कारों का माइलेज होता है जबरदस्त
किफायती होने की वजह से पसंद करते हैं लोग

Jul 24, 2019 / 05:06 pm

Pragati Bajpai

Celerio CNG-
1/4

Maruti Celerio CNG-

मारुति सिलेरियो सीएनजी में 998cc के इंजन से लैस है। ये इंजन 58 bhp की पावर और 78 Nm टॉर्क जनरेट करता है। सिलेरियो सीएनजी का माइलेज 31.76 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। सीएनजी वाली मारुति सिलेरियो की शुरुआती कीमत 5.35 लाख रुपये है।

Hyundai Santro CNG
2/4

Hyundai Santro CNG -

सैंट्रो सीएनजी का माइलेज 30.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। और सैंट्रो की इस कार की कीमत 5.38 लाख रुपये है।

Wagon r CNG
3/4

Wagon r CNG- वैगनआर सीएनजी का माइलेज 33.54 किलोमीटर प्रति किलोग्राम और इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये है।

Maruti Alto CNG
4/4

मारुति ऑल्टो सीएनजी ( Maruti Alto CNG ) -

सीएनजी वाली ऑल्टो की शुरुआती कीमत 4.11 लाख रुपये है। और ये सीएनजी सेगमेंट की सबसे सस्ती कार है। ऑल्टो सीएनजी का माइलेज 32.99 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। ऑल्टो में 796cc का इंजन है, जिसका सीएनजी वेरियंट 40 bhp का पावर और 60 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car / 32 किमी का माइलेज देती हैं ये कारें, कीमत 4.50 लाख से कम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.