scriptनहीं दिखेंगी टाटा मोटर्स की ये 4 कारें, कंपनी ने किया बंद करने का ऐलान | Patrika News
कार

नहीं दिखेंगी टाटा मोटर्स की ये 4 कारें, कंपनी ने किया बंद करने का ऐलान

bs-6 नार्म्स लागू होने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। मारुति के बाद अब खबर है कि टाटा भी अपनी कुछ कारों को बंद करने वाला है

Jul 20, 2019 / 11:52 am

Pragati Bajpai

Tata bolt
1/4

Tata bolt-सबसे कम बिकने वाली कारों में से एक है, लिहाजा कंपनी इस कार का प्रॉडक्शन बंद कर सकती है।

Tata Zest
2/4

Tata Zest- इस कार की बाजार में डिमांड काफी कम है। कंपनी इस कार का प्रॉडक्शन बंद कर सकती है।

tata safari
3/4

Tata Safari- मौजूदा समय में इस कार की डिमांड काफी कम है। इस कार को कंपनी नई BS VI रेडी कारों से रिप्लेस कर सकती है।

tata Hexa
4/4

tata Hexa- हेक्सा कॉसओवर को भी कंपनी बंद करने का फैसला कर सकती है। दरअसल कंपनी के पास इस सेगमेंट में पहले से कार हैं और buzzard भी इसी साल लॉन्च होगी।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car / नहीं दिखेंगी टाटा मोटर्स की ये 4 कारें, कंपनी ने किया बंद करने का ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.