scriptवुड एंड पैनल प्रोडक्ट्स में कर सकते हैं पीजी डिप्लोमा | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

वुड एंड पैनल प्रोडक्ट्स में कर सकते हैं पीजी डिप्लोमा

संस्थान की ओर से प्लाईवुड एवं पैनल प्रोडक्ट के लिए बेहतरीन प्रयोगशाला एवं पायलट प्लांट की सुविधा भी उपलब्ध है।

Aug 23, 2018 / 10:15 am

अमनप्रीत कौर

wood and panel products
1/2

इंडियन प्लाईवुड इंडस्ट्रीज रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आइपीआइआरटीआइ), बेंगलूरु ने हाल ही वुड एंड पैनल प्रोडक्ट्स टेक्नोलॉजी में एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। संस्थान की ओर से प्लाईवुड एवं पैनल प्रोडक्ट के लिए बेहतरीन प्रयोगशाला एवं पायलट प्लांट की सुविधा भी उपलब्ध है।

wood and panel products
2/2

आवेदन की अंतिम तिथि:
30 अगस्त, 2018
योग्यता :

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस (बीएससी इन मैथेमेटिक्स/ केमिस्ट्री/फिजिक्स/ फॉरेस्ट्री/ एग्रीकल्चर)/ इंजीनियरिंग (बीई/बीटेक) में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है।
प्रवेश प्रक्रिया :

स्नातक में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।
यहां नोटिफिकेशन देखें :
http://www.ipirti.gov.in/pgdcadvt_2018.pdf

अधिक जानकारी के लिए देखें :
http://www.ipirti.gov.in/pgdiploma.html

Hindi News / Photo Gallery / Education News / Career Courses / वुड एंड पैनल प्रोडक्ट्स में कर सकते हैं पीजी डिप्लोमा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.