scriptआडी पेरुक्कू : नदियों के प्रति व्यक्त किया आभार | Patrika News
चेन्नई

आडी पेरुक्कू : नदियों के प्रति व्यक्त किया आभार

चेन्नई. डॉ. एमजीआर-जानकी महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने नदियों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए तमिल महीने आडी के अठारहवें दिन मनाया जाने वाला तमिल त्योहार आडी पेरुक्कू मनाया। साड़ी पहनकर छात्राओं ने कई पारंपरिक प्रथाएं निभाईं, जो इस अवसर की खासियत को दर्शाती हैं।

चेन्नईAug 03, 2024 / 07:04 pm

MAGAN DARMOLA

Aadi Perukku celebration
1/4
चेन्नई. डॉ. एमजीआर-जानकी महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने नदियों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए तमिल महीने आडी के अठारहवें दिन मनाया जाने वाला तमिल त्योहार आडी पेरुक्कू मनाया। साड़ी पहनकर छात्राओं ने कई पारंपरिक प्रथाएं निभाईं, जो इस अवसर की खासियत को दर्शाती हैं।
Aadi Perukku celebration
2/4
छात्राओं ने नदियों में आमतौर पर की जाने वाली पारंपरिक प्रथा का प्रतीकात्मक पुनरावर्तन करते हुए एक छोटे से तालाब में दीप प्रवाहित किया।
Aadi Perukku celebration
3/4
छात्राओं ने नौ अलग-अलग प्रकार के अनाज और फलियों से भरे मिट्टी के बर्तन लेकर ‘मुलैपारी’ पूजा में भाग लिया।
Aadi Perukku celebration
4/4
छात्राओं ने ‘चित्रणम’ का आनंद लिया, जिसमें नींबू चावल, इमली चावल और नारियल चावल जैसे चावल की विभिन्न किस्में शामिल थीं। इस अवसर पर पारंपरिक नृत्य ने सभी का मन मोहा।

Hindi News / Photo Gallery / Chennai / आडी पेरुक्कू : नदियों के प्रति व्यक्त किया आभार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.