scriptपूर्वाभ्यास में वायुसेना के विमानों ने बिखेरी छटा | Patrika News
चेन्नई

पूर्वाभ्यास में वायुसेना के विमानों ने बिखेरी छटा

चेन्नईOct 02, 2024 / 06:50 pm

MAGAN DARMOLA

Airshow Rehearsal
1/4
अपनी 92वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारतीय वायु सेना 6 अक्टूबर को चेन्नई मरीना एयरफील्ड में एक एयर एडवेंचर शो का आयोजन कर रही है। इसकी तैयारियों के तहत वायुसेना के विमानों ने पूर्वाभ्यास किया।
Airshow Rehearsal
2/4
पूर्वाभ्यास के दौरान वायुसेना के विमानों ने हैरतंगेज करतब​ दिखाए।
Airshow Rehearsal
3/4
इस वर्ष का कार्यक्रम ’भारतीय वायु सेना- क्षमता, शक्ति, निर्भरता’ (भारतीय वायु सेना- सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर) थीम पर आधारित है।
Airshow Rehearsal
4/4
इस एयर शो के दौरान लोग मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्यों का आनंद ले सकेंगे। भारतीय वायुसेना के 72 विमान इस कार्यक्रम में हवाई करतब दिखाएंगे।

Hindi News / Photo Gallery / Chennai / पूर्वाभ्यास में वायुसेना के विमानों ने बिखेरी छटा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.