राज्य सरकार के साथ कंपनी ने नवंबर, 2021 में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे। कंपनी के अनुसार, डाटासेंटर पार्क में दो इमारतें हैं, जिनकी कुल आईटी लोड क्षमता 72 मेगावाट है और रिक्टर पैमाने पर 7.5 तक की भूकंप प्रतिरोधक क्षमता है। करीब 4,000 करोड़ रुपए के प्रत्यक्ष निवेश तथा लगभग 50,000 करोड़ रुपए के अप्रत्यक्ष निवेश के साथ इस पहल से 500 प्रत्यक्ष व 9,000 अप्रत्यक्ष नौकरियां सृजित होंगी, जिससे स्थानीय आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।