scriptसीटीआरएलएस के 4,000 करोड़ रुपए के चेन्नई डाटासेंटर पार्क का उद्घाटन | Patrika News
चेन्नई

सीटीआरएलएस के 4,000 करोड़ रुपए के चेन्नई डाटासेंटर पार्क का उद्घाटन

सीटीआरएलएस के 4,000 करोड़ रुपए के चेन्नई डाटासेंटर पार्क का उद्घाटन

चेन्नईFeb 26, 2025 / 04:20 pm

PURUSHOTTAM REDDY

सीटीआरएलएस के 4,000 करोड़ रुपए के चेन्नई डाटासेंटर पार्क का उद्घाटन
चेन्नई. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सीटीआरएलएस डाटासेंटर्स लिमिटेड के 4,000 करोड़ रुपए की लागत में बने अत्याधुनिक डाटासेंटर पार्क का मंगलवार को यहां औपचारिक उद्घाटन किया। यह पार्क देश को इस क्षेत्र में अग्रणी ‘डाटा हब’ के रूप में स्थापित करेगा। अपने मंत्रिमंडल सहयोगी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं डिजिटल सेवा मंत्री पलनीवेल त्यागराजन और सीटीआरएलएस डाटासेंटर्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीधर पिन्नापु रेड्डी के साथ स्टालिन ने शहर के अंबत्तूर औद्योगिक एस्टेट में चेन्नई डाटासेंटर पार्क का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया।
राज्य सरकार के साथ कंपनी ने नवंबर, 2021 में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे। कंपनी के अनुसार, डाटासेंटर पार्क में दो इमारतें हैं, जिनकी कुल आईटी लोड क्षमता 72 मेगावाट है और रिक्टर पैमाने पर 7.5 तक की भूकंप प्रतिरोधक क्षमता है। करीब 4,000 करोड़ रुपए के प्रत्यक्ष निवेश तथा लगभग 50,000 करोड़ रुपए के अप्रत्यक्ष निवेश के साथ इस पहल से 500 प्रत्यक्ष व 9,000 अप्रत्यक्ष नौकरियां सृजित होंगी, जिससे स्थानीय आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।
सीटीआरएलएस के 4,000 करोड़ रुपए के चेन्नई डाटासेंटर पार्क का उद्घाटन

Hindi News / Chennai / सीटीआरएलएस के 4,000 करोड़ रुपए के चेन्नई डाटासेंटर पार्क का उद्घाटन

ट्रेंडिंग वीडियो