scriptभगवान के विशाल रथ को खींचने उमड़े श्रद्धालु | Patrika News
चेन्नई

भगवान के विशाल रथ को खींचने उमड़े श्रद्धालु

चेन्नईApr 04, 2025 / 07:19 pm

MAGAN DARMOLA

sri kodandarama swamy temple rathotsavam
1/4
तिरुपति के श्री कोदंडराम स्वामी मंदिर में वार्षिक ब्रह्मोत्सव के दौरान विशाल लकड़ी के रथ की शोभायात्रा निकाली गई।
sri kodandarama swamy temple rathotsavam
2/4
तिरुपति के ऐतिहासिक मंदिरों में से एक श्री कोडंडाराम स्वामी मंदिर के रथोत्सव के दौरान विशालकाय रथ को खींचने के लिए भक्तों में उत्साह रहा।
sri kodandarama swamy temple rathotsavam
3/4
भगवान कोडंडाराम स्वामी अश्व वाहनम पर सवार होकर दिव्य यात्रा पर निकले। इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने स्नेपना तिरुमंजनम और अस्थानम किया।
sri kodandarama swamy temple rathotsavam
4/4
बड़ी संख्या में भक्त रथोत्सव देखने के लिए सड़कों, घरों की छतों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। तिरुमाला के दोनों धर्मगुरु, उप कार्यकारी अधिकारी श्रीमती नागरत्ना और अन्य भी उपस्थित थे।

Hindi News / Photo Gallery / Chennai / भगवान के विशाल रथ को खींचने उमड़े श्रद्धालु

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.