scriptएनआइए ने अजीज अहमद के खिलाफ चार्जशीट दायर की | Patrika News
चेन्नई

एनआइए ने अजीज अहमद के खिलाफ चार्जशीट दायर की

NIA Arrested

चेन्नईFeb 26, 2025 / 04:24 pm

PURUSHOTTAM REDDY

NIA Arrested
चेन्नई. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने तमिलनाडु हिज्ब उत-तहरीर (एचयूटी) साजिश मामले में एक और आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। एनआइए ने अजीज अहमद उर्फ जलील अजीज अहमद के खिलाफ पूंदमल्ली (चेन्नई) स्थित विशेष एनआइए कोर्ट में विभिन्न धाराओं के तहत आरोपपत्र दायर किया है। इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

संगठन इस्लामिक खिलाफत स्थापित करने का कर रहा काम

यह मामला हिज्ब उत-तहरीर द्वारा भारत में राष्ट्रविरोधी विचारधारा के प्रचार और संगठन के संस्थापक तकी-अल-दीन-अल-नबहानी के संविधान को लागू करने की साजिश से जुड़ा है। यह संगठन भारत में इस्लामिक खिलाफत स्थापित करने के लिए काम कर रहा था। एनआइए की जांच के अनुसार, अजीज अहमद संगठन की गुप्त कक्षाओं के माध्यम से छात्रों और युवाओं की भर्ती और कट्टरपंथी बनाने की प्रक्रिया में शामिल था। वह अन्य आरोपियों और हिज्ब उत-तहरीर के सदस्यों के साथ मिलकर भारत में इस्लामिक खिलाफत स्थापित करने के लिए सैन्य सहायता (नुसरा) प्राप्त करने की कोशिश कर रहा था। एनआइए इस मामले की आगे की जांच जारी रखने के साथ ही संगठन से जुड़े अन्य संदिग्धों पर भी नजर बनाए हुए है।
NIA Arrested

Hindi News / Chennai / एनआइए ने अजीज अहमद के खिलाफ चार्जशीट दायर की

ट्रेंडिंग वीडियो