scriptएनटीके महिला विंग की समन्वयक कलियम्माल विजय के टीवीके में होगी शामिल | Patrika News
चेन्नई

एनटीके महिला विंग की समन्वयक कलियम्माल विजय के टीवीके में होगी शामिल

TVK Vijay

चेन्नईFeb 26, 2025 / 04:32 pm

PURUSHOTTAM REDDY

TVK Vijay
चेन्नई. नाम तमिलर कच्ची (एनटीके) की महिला विंग की राज्य समन्वयक कलियम्माल आधिकारिक तौर पर तमिझगा वेट्री कषगम (टीवीके) में शामिल होगी। उसने औपचारिक रूप से एनटीके से इस्तीफा दे दिया है। कलियम्माल को बुधवार को महाबलीपुरम में होने वाले पार्टी की प्रथम वर्षगांठ के समारोह के दौरान टीवीके में शामिल किया जाएगा। तमिल सुपरस्टार से राजनेता बने विजय आधिकारिक तौर पर उनका पार्टी में स्वागत करेंगे। कलियम्माल, एनटीके के सबसे चर्चित चेहरों में से एक है। वह पार्टी नेता सीमॉन के साथ चल रहे मतभेदों के कारण संगठन से अलग हो गई थी।
एनटीके के कार्यकर्ताओं को संबोधित एक भावपूर्ण पत्र में उसने अपने जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया, जिसमें कहा गया कि पार्टी के साथ उसका छह साल का सफर उसके लिए अपने परिवार से कहीं अधिक मायने रखता है। मैं यह पत्र भारी मन से लिख रही हूं क्योंकि मैं उस यात्रा को अलविदा कह रही हूं जो पिछले छह वर्षों से मेरे जीवन का अभिन्न अंग रही है। मैंने पार्टी में हर पल का आनंद लिया है। इन छह वर्षों में मेरे जीवन में बहुत कुछ नया आया है।
TVK Vijay

Hindi News / Chennai / एनटीके महिला विंग की समन्वयक कलियम्माल विजय के टीवीके में होगी शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो