scriptजल्द ही होसूर एयरपोर्ट के स्थान की घोषणा करेगी तमिलनाडु सरकार | Patrika News
चेन्नई

जल्द ही होसूर एयरपोर्ट के स्थान की घोषणा करेगी तमिलनाडु सरकार

Hosur Airport

चेन्नईMar 19, 2025 / 07:38 pm

PURUSHOTTAM REDDY

तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने मंगलवार को कहा कि सरकार जल्द ही होसुर एयरपोर्ट के स्थान पर निर्णय लेगी, साथ ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) दो चयनित स्थलों के अपने अध्ययन पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। सूत्रों के अनुसार, एएआई ने दोनों स्थल- बेलगोंडापल्ली में तनेजा एविएशन एंड एयरोस्पेस लिमिटेड (टीएएएल) के स्वामित्व वाले निजी हवाई अड्डे के पास के गांवों और चेन्नई को बेंगलुरु से जोडऩे वाले राजमार्ग के पास स्थित एक अन्य स्थल- को ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए उपयुक्त पाया है।
एएआई ने अपनी रिपोर्ट में अध्ययन के लिए चयनित दोनों स्थानों के गुण और दोष के बारे में बताया है। एक सूत्र ने कहा, एएआई ने कहा है कि दोनों स्थल एयरपोर्ट के लिए उपयुक्त हैं। अब गेंद राज्य सरकार के पाले में है। होसुर में उद्योग निकाय होसुर-थल्ली सडक़ पर बेलगोंडापल्ली के लिए जोर दे रहे हैं, उनका तर्क है कि यह मैदानी इलाकों में स्थित है और इसलिए हवाई अड्डे के निर्माण के लिए उपयुक्त है।
Hosur Airport

Hindi News / Chennai / जल्द ही होसूर एयरपोर्ट के स्थान की घोषणा करेगी तमिलनाडु सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो