हाईवे पर ‘जानलेवा इश्कबाज’, बाहों में लिपटी रही प्रेमिका, बाइक से फर्राटे भरता रहा प्रेमी, ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां
MP News : झांसी-खजुराहो फोरलेन नेशनल हाईवे पर प्रेमी जोड़े की स्टंटबाजी का मामला सामने आया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
MP News :मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक हाईवे पर प्रेमी जोड़े को इश्क का इस कदर बुखार चढ़ा कि उन्होंने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने साथ साथ सड़क पर चल रहे अन्य राहगीरों की जान की बाजी लगा डाली।
दरअसल, जिले से गुजरने वाले झांसी-खजुराहो फोरलेन पर एक प्रेमिका अपने प्रेमी से बाइक उल्टे लिपटकर बैठी थी। यही नहीं, प्रेमी भी लगभग 70-80 की रफ्तार में सड़क पर बाइक दौड़ा रहा था। इस हैरतंगेज स्टंट का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ वीडियो
मामला जिले के सिविल लाइन थाना इलाके का है, जहां बीती रात झांसी-खजुराहो नेशनल पर प्रेमी जोड़े ने जमकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। रात के समय काला चश्मा लगाए प्रेमिका चलती बाइक में आपत्तिजनक हालत में अपने प्रेमी से लिपटकर बैठी थी। जबकि, प्रेमी बाइक पर फर्राटे भरते दौड़ता चला जा रहा था। इस दौरान नजदीक से निकलते एक कार सवार ने प्रेमी युगल की लापरवाही का वीडियो बनाना भी शुरु कर दिया, लेकिन दोनों को ये तक अहसास नहीं हुआ कि, उनका वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा है। फिलहाल, वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद भी यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स पूछ रहे हैं कि क्या पूरे नेशनल हाइवे पर यातायात पुलिस ने कोई चेकिंग पॉइंट नहीं हैं ? क्या रात्रि के दौरान हाइवे पर पेट्रोलिंग गाड़ी नहीं चलती? बाइक चालक हेलमेट लगाए बिना इतनी तेज रफ्तार में वाहन चला रहा है। बाइक की पिछली नंबर प्लेट पर तो वाहन के नंबर लिखा है, लेकिन अगली प्लेट पर गाड़ी नंबर लिखा होने के बजाए ‘जाटव’ लिख रखा है। क्या इस बाइक चालक पर जिलेभर में पहले कहीं कानूनी कार्रवाई हुई है? फिलहाल, गौर करने वाली बात ये है कि अब मामला उजागर होने के बाद जिम्मेदार क्या एक्सन लेते हैं?
Hindi News / Chhatarpur / हाईवे पर ‘जानलेवा इश्कबाज’, बाहों में लिपटी रही प्रेमिका, बाइक से फर्राटे भरता रहा प्रेमी, ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां