scriptअंदर पेशी पर होता रहा इंतजार, बाहर दो पक्षों में जमकर चले लात घूंसे, पुलिस ने समझाया, नहीं माने तो उन्होंने भी पीटा | Patrika News
छतरपुर

अंदर पेशी पर होता रहा इंतजार, बाहर दो पक्षों में जमकर चले लात घूंसे, पुलिस ने समझाया, नहीं माने तो उन्होंने भी पीटा

छतरपुर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कोर्ट परिसर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और लात घूंसे चले। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पेशी पर आए दोनों पक्षों का अंदर इंतजार होता रहा और बाहर उनमें जमकर लात घूंसे चलते रहे। इसी बीच पुलिस ने भी उन्हें राेकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने भी दोनों पक्षों को जमकर पीटा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों पक्षों के लोग खुलेआम एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। मारपीट के दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद अन्य लोग डर के मारे दूर खड़े रहे।

छतरपुरMay 17, 2025 / 02:13 am

Suryakant Pauranik

3 hours ago

Hindi News / Videos / Chhatarpur / अंदर पेशी पर होता रहा इंतजार, बाहर दो पक्षों में जमकर चले लात घूंसे, पुलिस ने समझाया, नहीं माने तो उन्होंने भी पीटा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.