रिश्तेदार प्रेमी के साथ भागी 4 बच्चों की मां
यह घटना गुरुवार सुबह 5 बजे छतरपुर बस स्टैंड पर हुई। दिनभर पति पत्नी की तलाश करता रहा और शाम को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। प्रेमी के साथ भागी पत्नी को ढूंढते हुए थाने पहुंचे पति राजाराम श्रीवास ने बताया कि उसकी शादी साल 2011 में रामदेवी से हुई थी और उनकी चार बेटियां हैं, जिनमें से दो बेटियां दादा-दादी के पास गांव में और दो दिल्ली में रहती थीं। वो 9 साल से दिल्ली में मजदूरी कर रहा था। गुरूवार को पत्नी व बच्चियों के साथ गांव जाने छतरपुर बस स्टैंड पर पहुंचा था जहां से पत्नी उसे व बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई है। बेटी की शादी के पैसे भी ले गई..
पति राजाराम ने बताया कि पत्नी रामदेवी का उसके ही एक रिश्तेदार सुनील श्रीवास के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो दिल्ली में ही मजदूरी करता था। जब वो बस स्टेंड पर पहुंचे तो पत्नी ने बच्चों को टॉयलेट ले जाने के लिए कहा। जब मैं लौटकर आया तो पत्नी रामदेवी नहीं थी वो भाग चुकी थी। ससुरालवालों को फोन किया तो उन्होंने कहा हमारे लिए हमारी बेटी मर गई है। इसके बाद पति राजाराम ने जो बताया वो हैरान कर देने वाला है। उसने बताया कि बड़ी बेटी की शादी के लिए उसने अभी तक करीब 74 हजार रूपए जमा किए थे जिनमें से 50 हजार पत्नी के खाते में थे और 24 हजार रूपए कैश..वो भी पत्नी लेकर भाग गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पत्नी की तलाश शुरू कर दी है।