दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद परिवार छतरपुर लौट रहा था। इसी दौरान ड्राइवर को झपकी लग गई। जिसके कारण कार जाकर सड़क किनारे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि घायलों को गाड़ी से काटकर निकालना पड़ेगा। जिला अस्पताल में पदस्थ ट्रेनी डॉक्टर की भी मौत हो गई।
चार लोग घायल
हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। इसमें 13 वर्षीय आलोक, 35 वर्षीय नेहा, 20 वर्षीय सास्वत और 37 वर्षीय राहुल शामिल हैं। इन सभी लोगों की हालत गंभीर है। इन्हें इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।