2022 में हुई थी लेडी टीचर की शिकायत
छतरपुर जिले के धमौरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ महिला शिक्षक रंजीता साहू की सेवाएं संयुक्त संचालक भोपाल ने समाप्त कर दी हैं। यह कार्रवाई 2022 में हुई एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें यह आरोप था कि रंजीता साहू ने तीन संतान होने के बावजूद सरकारी नौकरी का लाभ लिया। शिकायत में ये भी कहा गया था कि तीसरी संतान होने के बावजूद रंजीता साहू ने इस बात को छिपाया और नौकरी का लाभ लेती रहीं। तीसरी संतान होने पर गई लेडी टीचर की नौकरी
टीचर रंजीता साहू के खिलाफ मिली इस शिकायत के बाद विभाग ने जांच शुरू की और जुलाई 2023 में उन्हें आरोप पत्र जारी कर अपनी स्थिति स्पष्ट करने का समय दिया। जब रंजीता साहू का प्रतिवाद समाधानकारक नहीं पाया गया, तो विभागीय जांच की गई और निष्कर्ष में यह पुष्टि हुई कि उन्होंने 2001 के बाद तृतीय संतान के जन्म का तथ्य छिपाया था। इस गंभीर उल्लंघन के बाद संयुक्त संचालक सागर ने महिला शिक्षक रंजीता साहू की सेवाएं समाप्त कर दी हैं।