scriptदुल्हन ने खोला राज, आखिर किसके कहने पर किया था सुहागरात पर ‘कांड’ | MP News luteri dulhan revealed secret of suhagrat kand baba planned everything | Patrika News
छतरपुर

दुल्हन ने खोला राज, आखिर किसके कहने पर किया था सुहागरात पर ‘कांड’

mp news: यूपी के महोबा से पकड़ाई लुटेरी दुल्हन खुशी कई राज खोलने के बाद पहुंची जेल…।

छतरपुरDec 22, 2024 / 07:20 pm

Shailendra Sharma

chhatarpur
mp news: मध्यप्रदेश के छतरपुर में सुहागरात पर कांड कर भागने वाली लुटेरी दुल्हन की गिरफ्तारी के बाद अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की पूछताछ में दुल्हन ने जो राज खोले हैं उन्हें जानकर पुलिस भी हैरान है। दुल्हन ने पुलिस को बताया है कि वो इस लूट कांड की एक मोहरा मात्र थी और मास्टरमाइंड तो एक बाबा है जो लोगों की आस्था से खिलवाड़ करता है। उसी बाबा ने इस पूरे खेल को रचा था। पुलिस ने अब बाबा को भी आरोपी बनाया है और उसकी तलाश में जुट गई है।

बाबा के कहने पर किया सुहागरात पर ‘कांड’

छतरपुर के नौगांव थाना इलाके के कुलवारा गांव में सुहागरात की रात दूल्हे राजदीप रावत को बेहोश कर जेवरात लेकर भागने वाली दुल्हन खुशी ने पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा किया है। खुशी ने पुलिस को बताया है कि सुहागरात के कांड का मास्टमाइंड बाबा सुकन पाठक है जिसने शादी कराई थी। उसने ही शादी कराने की बात कहकर 1 लाख 60 हजार रुपए लिए थे और कथा करते वक्त जहरीले पदार्थ की पुड़िया देते हुए उससे कहा था कि ये लड़के को पिलाकर जेवरात लेकर बाहर मिलना। आरोपी खुशी के मुताबिक चोरी का पूरा माल भी बाबा सकुन पाठक के ही पास है। बाबा सकुन पाठक पास के ही मंदिर में दरबार लगाता है जो फिलहाल फरार है।

यह भी पढ़ें

जमानत पर छूटा तो वायरल किए 11वीं की छात्रा के अश्लील फोटो, कर चुका है रेप

chhatarpur news

सुहागरात पर जेवरात लेकर हुई थी फरार

बता दें कि पूरा मामला छतरपुर के नौगांव के कुलवारा गांव का है जहां रहने वाले राजदीप रावत नाम के युवक की शादी 13 दिसंबर को यूपी के महोबा की रहने वाली खुशी तिवारी से हुई थी। खुशी सुहागरात की रात ही नशीला पदार्थ दूध में मिलाकर दूल्हे को बेहोश कर घर से 10 तोला सोने के जेवरात और 25 हजार रुपए लेकर फरार हो गई थी जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने खुशी तिवारी व उसके एक साथी को महोबा से 21 दिसंबर को गिरफ्तार किया था।

Hindi News / Chhatarpur / दुल्हन ने खोला राज, आखिर किसके कहने पर किया था सुहागरात पर ‘कांड’

ट्रेंडिंग वीडियो