ये भी पढें – एक और धनकुबेर… 40 साल की नौकरी में ही 60 जमीनों का मालिक बना शिक्षक इस वजह से दिया न्यौता
पंडित धीरेंद्र शास्त्री(Pandit Dhirendra Shastri) ने जानकारी देते हुए बताया कि, ’23 फरवरी को बागेश्वर धाम ट्रस्ट के कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन होने वाला है। इस भूमि पूजन में कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। पीएम मोदी(PM Modi) को भी यहां आने का निमंत्रण भेजा गया है। पहले चरण में 100 बेड वाला सभी सुविधाओं से युक्त अस्पताल का निर्माण होगा।’ बता दें कि, पीएमओ की ओर से अभी तक ये साफ नहीं किया गया है कि बाबा बागेश्वर के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आएंगे या नहीं।
ये भी पढें – 8 करोड़ का मालिक निकला सरकारी शिक्षक, संपत्ति देख उड़े EOW के होश Global Investor Summit, 24 और 25 फरवरी
● 250 एकड़ क्षेत्र में मानव संग्रहालय में तैयारियां जोरों पर
● 30 से अधिक देशों के निवेशक जिनमें जापान, जर्मनी, अमेरिका और इंग्लैंड शामिल ● 50 से अधिक देश के बड़े उद्योगपतियों को भेजा गया आमंत्रण पत्र ● 23 की रात को भोपाल पहुंचेंगे पीमए मोदी राजभवन में करेंगे रात्रि विश्राम
● 23 को बागेश्वर धाम(Bageshwar Dham) भी जा सकते हैं पीएम मोदी ● 24 की सुबह मानव संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल ● 25 जेट विमानों की पार्किंग की जगह बनाई गई एयरपोर्ट पर
● 250 एकड़ में डोम, अस्थाई कक्ष, कैंप के साथ लाइव एग्जीबिशन