छतरपुर. रविवार को सदर विधायक ललिता यादव ने बाजार के बीचों-बीच जनचौपाल लगाकर व्यापारियों और आमजनता से संवाद किया। जनचौपाल के दौरान व्यापारियों द्वारा जो भी समस्यायें बताई गईं उनका निदान कराने का भरोसा विधायक ने दिया है, साथ ही व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा की है। जनचौपाल के बाद विधायक ने बाजार क्षेत्र का पैदल भ्रमण भी किया। इस दौरान एक हाथ ठेला संचालक से बात करने रुकीं विधायक ने स्वयं अपने हाथों से मगौड़ी बनाकर उपस्थित लोगों को खिलाईं।
छतरपुर•Jan 07, 2025 / 12:32 am•
Suryakant Pauranik
मंगौड़ी बनाती विधायक
Hindi News / Chhatarpur / विधायक ने बीच बाजार लगाई चौपाल, लोगों को मगौड़ी बनाकर खिलाई