script‘लाइट’ कटी तो देने होंगे 340 रुपए, तभी जुड़ेगा ‘बिजली कनेक्शन’ ! | 64 thousand smart meters have replaced digital meters | Patrika News
छिंदवाड़ा

‘लाइट’ कटी तो देने होंगे 340 रुपए, तभी जुड़ेगा ‘बिजली कनेक्शन’ !

MP News: बिजली कंपनी के अधिकारियों ने स्मार्ट मीटर को कंपनी के साथ-साथ उपभोक्ताओं के फायदे का सौदा बताया।

छिंदवाड़ाApr 15, 2025 / 05:39 pm

Astha Awasthi

Electricity Connection

Electricity Connection

MP News: एमपी के छिंदवाड़ा शहर में अब तक 64 हजार स्मार्ट मीटरों ने डिजिटल मीटरों की जगह ले ली है। इन मीटरों के लगने के बाद शहर के कुछ उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर को एक जंजाल बताया, किसी ने तेज चलने वाला मीटर कहा, तो किसी ने अपने आप ही कनेक्शन काट देने वाला बताया।
वहीं बिजली कंपनी के अधिकारियों ने स्मार्ट मीटर को कंपनी के साथ-साथ उपभोक्ताओं के फायदे का सौदा बताया। उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा निगम अंतर्गत टीसी एवं पंप कनेक्शनों को छोड़कर सभी वार्डों में दिसंबर 2025 तक स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएंगे। नगर निगम क्षेत्र में अब भी करीब आठ हजार स्मार्ट मीटर और लगाए जाने हैं।

जितना बिल उससे चार गुना तक पेनाल्टी

जितना बिल नहीं आता उससे अधिक जुड़वाई लग रही है। ड्यू डेट समाप्त हुई नहीं कि कनेक्शन जबलपुर से ऑनलाइन कट जा रहे हैं। 340 रुपए अतिरिक्त देने पर ही कनेक्शन जुड़ेगा। यह एक नई समस्या है। कंपनी को ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए यह मीटर लगाए गए हैं। उपभोक्ता को अब बिना मैसेज ही उनके कनेक्शन काट दिए जा रहे हैं।- मुकेश कुमार उपाध्याय, अध्यक्ष जिला कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ
यह भ्रांति है कि स्मार्ट मीटर अन्य मीटरों से तेज चलता है। उपभोक्ताओं के समस्याओं के समाधान के लिए कंपनी हर दिन दस उपभोक्ताओं से खुद फोन करके समस्याओं की जानकारी लेती है। वहीं, समय-समय पर विद्युत निवारण शिविर लगाकर समस्याओं का समाधान किया जाता है।- खुशियाल शिववंशी, अधीक्षण अभियंता छिंदवाड़ा

Hindi News / Chhindwara / ‘लाइट’ कटी तो देने होंगे 340 रुपए, तभी जुड़ेगा ‘बिजली कनेक्शन’ !

ट्रेंडिंग वीडियो