दुकान पर लिखे नंबर को देख बनाया प्लान
युवक-युवती की धमकी से परेशान फूल व्यापारी दिलीप सातपुते ने इस मामले की लिखित शिकायत देहात पुलिस को की। तब पुलिस हरकत में आई तथा साजिश रचकर झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देने वाली आरोपी युवती और राजा खत्री निवासी बजरंग को पकड़ा है। आरोपियों ने बताया है कि व्यापारी की फूल की दुकान पर लिखे मोबाइल नंबर को देखकर उन्होंने उसे फंसाने का प्लान बनाया था और फिर फोन कर उसे अपने घर पर बुला लिया था।
बड़ा आर्डर देने की बात कहकर बुलाया घर
युवती ने जब फोन किया तो व्यापारी ने दुकान आने की बात कही थी लेकिन युवती ने बड़ा ऑर्डर होने का हवाला देकर अपनी बातों में व्यापारी को ले लिया। प्रियदर्शिनी कॉलोनी स्थित घर पर पहुंचने पर जब व्यापारी कमरे में गया, तो युवती ने बैठने के लिए कहा और तत्काल अपने प्रेमी राजा को मौके पर बुला लिया। इसके बाद युवती ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। खुलासे के बाद पुलिस ने मोबाइल, वीडियो, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की राशि, बैंक खाता डिटेल, नकदी जब्त की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि युवती तथा उसका प्रेमी लोगों को पहले भी हनीट्रैप में फंसा चुके हैं।