scriptसामूहिक विवाह: आदिवासी संस्कृति की दिखी झलक, 418 जोड़े बने जीवनसाथी | Patrika News
छिंदवाड़ा

सामूहिक विवाह: आदिवासी संस्कृति की दिखी झलक, 418 जोड़े बने जीवनसाथी

Mass marriage in Chhindwara

छिंदवाड़ाMay 01, 2025 / 11:15 am

prabha shankar

Mass marriage in Chhindwara
1/8
छिंदवाड़ा में अक्षय तृतीय पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस विवाह में 928 जोड़े शामिल हुए।
Mass marriage in Chhindwara
2/8
418 जोड़े आदिवासी थे, जिन्होंने भुमकाओं से रीति-रिवाज के अनुसार शादी रचाई। शेष में 11 मुस्लिम जोड़ों के निकाह हुए।
Mass marriage in Chhindwara
3/8
499 हिंदू जोड़ों के विवाह सनातन संस्कृति के अनुरूप कराए गए।
Mass marriage in Chhindwara
4/8
इस बारात में अधिकांश दूल्हे घोड़े, बग्घी में नजर आए तो कुछ ने पैदल ही सडक़ नापी।
Mass marriage in Chhindwara
5/8
इस विवाह स्थल पर विवाहिक रस्म संपन्न कराने 30 पंडितों, 25 भुमकाओं और एक मौलवी का इंतजाम किया गया था। तीन अलग-अलग मंचों पर विवाह की रस्में हुईं।
Mass marriage in Chhindwara
6/8
सांसद विवेक साहू, महापौर विक्रम अहाके और भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने विवाह में शामिल हुए 933 जोड़ों में से कुछ को प्रतीक बतौर 49-49 हजार के डेमो चेक वितरित किए।
Mass marriage in Chhindwara
7/8
सांसद बंटी साहू, महापौर विक्रम अहके समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने खूब थिरक कर बारात का आनंद लिया।
Mass marriage in Chhindwara
8/8
प्रमुख मंच पर कलेक्टर, एसपी सहित जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Photo Gallery / Chhindwara / सामूहिक विवाह: आदिवासी संस्कृति की दिखी झलक, 418 जोड़े बने जीवनसाथी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.