श्रीराम नवमी यानी श्रीराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य आयोजक हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान में रविवार को नवमीं तिथि के अवसर पर दादाजी धूनीवाले मंदिर से श्रीराम दरबार की शोभायात्रा निकली।
2/8
शोभायात्रा में सभी तरफ केसरिया ही केसरिया नजर आ रहा था।
3/8
मातृशक्तियों सहित करीब करीब सभी लोगों ने केसरिया साफे पहले हुए थे।
4/8
इसी के साथ शहरभर में जवारे विसर्जन का क्रम भी देखने को मिला।
5/8
दादाजी धूनी वाले से शाम लगभग 4:30 बजे के बाद निकली शोभायात्रा में हजारों लोग जुड़ते चले गए।
6/8
रास्ते भर भंडारों, प्रसाद, पूजन का दौर चला। इस दौरान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण के साथ सैकड़ों बाल वानर भी शामिल रहे।
7/8
शोभायात्रा के समापन के दौरान आरती एवं उसके बाद आतिशबाजी का दौर चला।
8/8
पोला ग्राउंड पर आयोजित सुंदर कांड में हजारों लोग जुटे।