पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चौरई में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएमओ चौरई नितिन बम्हनिया उपस्थित रहे प्राचार्य संदीप साहू ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य ने बच्चों को खेल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। सभी सदनों के विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता की। समग्र खेलो में प्राथमिक विभाग और माध्यमिक विभाग से रमन सदन प्रथम स्थान पर रहा। अतिथि ने विजेता खिलाडिय़ों को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समापन पर विद्यालय के खेल शिक्षक शिखर बिष्ट ने धन्यवाद ज्ञापित किया।