शनिवार को भी सत्यापन कर रहे बीआरसी
आवेदनों के भौतिक सत्यापन के लिए बीआरसी शनिवार को भी जांच करने पहुंचे। शनिवार की दोपहर 12 बजे तक जहां बीआरसी स्तर पर लंबित आंकड़े 363 थे। वहीं शाम को वह संख्या 349 हो गई। आने वाले दिनों में इन बचे हुए आवेदनों का भी भौतिक सत्यापन करके प्रक्रिया पूरी करनी है। उल्लेखनीय है कि बीआरसी आवेदनों में दर्ज आंकड़ों के दस्तावेज निकालकर स्कूल पहुंचते हैं और उनका भौतिक सत्यापन करते हैं।विलंब शुल्क सहित निजी स्कूलों को आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी नियत की गई थी। इनमें कई स्कूल आवेदन की प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाए। राज्य शिक्षा केंद्र के पूर्व के निर्देशों के अनुसार आगामी एक अप्रेल से उक्त स्कूल संचालन के लिए अपात्र हो चुके हैं। आगे विलंब शुल्क बढ़ाकर उन्हें मान्यता के लिए समय देना है या मान्यता समाप्त करनी है, यह वरिष्ठ कार्यालय ही तय करेगा।
जेेके इडपाचे, डीपीसी छिंदवाड़ा