प्रयागराज से बांदा लौट रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार पिकअप सवार सभी लोग बांदा जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक बुधवार को सुबह बांदा जिले के बहादुरपुर के रहने वाले करीब सोलह लोग पिकअप से प्रयागराज से वापस लौट रहे थे।बताते चलें कि पिकप सवार लोग सफाईकर्मियों के परिवारिक सदस्य हैं, जिनकी प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटियां लगी थी।पिकअप सवार बुधवार को सुबह करीब आठ बजे शिवरामपुर व भरतकूप के बीच बरुआ मोड़ पर जब पहुंचे, उसी दौरान भरतकूप की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे एक डंपर ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन सभी घायलों को बाहर निकाला एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।
इनकी हुई मौत
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां कुसमा, केशर, मन्नू ,सपना देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रुप से घायल श्रीकिशन, शकुंतला, भोला,मनीष व दो अन्य लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएम शिवशरणप्पा जीएन, SP अरुण कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे घायलों का हालचाल लिया। DM ने सीएमएस को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।