क्या है पूरा मामला ?
परसौंजा गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी ने पहले उसे मारने की साजिश रची और फिर अपने ही भांजे के साथ फरार हो गई। पति का कहना है कि जब वह इस मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचा, तो पुलिस ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया और उसे भगा दिया।
पीड़ित पति ने क्या कहा ?
पीड़ित पति ने मीडिया को बताया, “मेरी पत्नी ने पहले मुझे जहर देकर मारने की कोशिश की। जब इसमें सफल नहीं हो पाई, तो वह घर में रखे सारे जेवर और नगदी लेकर भाग गई। मैं अपनी फरियाद लेकर पुलिस के पास गया, लेकिन उन्होंने मेरी कोई सुनवाई नहीं की। पुरुषों की शिकायतों को पुलिस गंभीरता से नहीं लेती।”गांव में चर्चा का विषय बनी घटना
इस घटना के बाद से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे आपराधिक साजिश मानकर जांच की मांग कर रहे हैं। पीड़ित पति का कहना है कि वह न्याय की उम्मीद में दर-दर भटक रहा है, लेकिन पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर रही। वहीं, इस मामले पर पुलिस अधिकारियों ने कोई ठोस बयान नहीं दिया है। यह भी पढ़ें