scriptपाठा में पानी के लिए संघर्ष , ये प्यास जो न कराए | Patrika News
चित्रकूट

पाठा में पानी के लिए संघर्ष , ये प्यास जो न कराए

सूरज की तल्खी अप्रैल के मध्यान्ह में ही जबरदस्त तरीके से अपने तेवर दिखा रही है।

चित्रकूटApr 20, 2018 / 12:25 pm

Mahendra Pratap

Struggle for water in chitrakoot up
1/7

बैलगाड़ियों में पानी लाने की तैयारी हो रही होती है

Struggle for water in chitrakoot up
2/7

जीती जागती तस्वीरें पाठा में भोर की पौ फटने के साथ दिखने लग जाती है।

Struggle for water in chitrakoot up
3/7

हैंडपंपों के पास एकत्रित बाल्टियों की रस्साकशी हो रही होती है।

Struggle for water in chitrakoot up
4/7

सूरज की तल्खी अप्रैल के मध्यान्ह में ही जबरदस्त तरीके से अपने तेवर दिखा रही है।

Struggle for water in chitrakoot up
5/7

अप्रैल के महीने में ही तो अगले दो महीनों मई और जून का तकाजा लगाया जा सकता है।

Struggle for water in chitrakoot up
6/7

पानी की कीमत समझ तब आती है जब इंसानों और बेजुबानों द्वारा एक बूंद पानी के लिए जद्दोजहद करते देखी जाती है।

Struggle for water in chitrakoot up
7/7

सूखे कंठ को तर करने के लिए बेजुबान भी संघर्ष करते देखे जा सकते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Chitrakoot / पाठा में पानी के लिए संघर्ष , ये प्यास जो न कराए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.